मार्क वुड

इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड को साल 2020 की आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सिर्फ कुल 2 करोड़ की कीमत में खरीद लिया था. लेकिन इसके बाद टीम से उन्हें रिलीज भी कर दिया गया था. इसके बाद साल 2020 में आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम की तरफ से उन्हें नहीं खरीदा गया.
हालांकि महीनेभर पहले की बात है, जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई सीरीज में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के कमाल से हर किसी को हैरान कर दिया था. फिलहाल मार्क वुड की इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद आईपीएल में कई टीमें उन पर दांव आज मा सकती हैं. खास बात तो ये है कि मार्क वुड लगातार 145 किमी प्रति घंटे से ऊपर की रफ्तार से गेंद डालते हैं.
ऐसे में साल 2021 की आईपीएल नीलामी में उन्हें अपनी टीम में शामि करने के लिए बाकी टीमों के बीच भी जद्दोजहद देखी जा सकती है. संभावना है कि, 15 करोड़ के आसपास उनकी बोली लगाई जा सकती है.

