सीन एबॉट

6 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भारत के खिलाफ हुए वनडे मैच में खेलने का मौका दिया गया. अपनी तेज गेंदबाजी के लिए दुनियाभर में महारथ हासिल कर चुके सीन एबॉट उस वक्त काफी ज्यादा चर्चाओं में रहे थे, जब उनकी गेंद फिल ह्यूज के हेलमेट पर लगी थी, और इसी वजह से ह्यूज को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई थी.
इस हादसे के बाद सबसे बड़ा सदमा सीन एबॉट को ही लगा था. फिलहाल पूरे 6 साल के बाद भारत के खिलाफ साल 2020 में हुई वनडे सीरीज में उन्हें खेलने का मौका दिया गया था. इस दौरान उन्होंने अपना पहला शिकार शिखर धवन को बनाया था.
साल 2015 में सीन एबॉट ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की तरफ से आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. अपनी गेंदबाजी से वो पूरे क्रिकेटजगत को प्रभावित कर चुके हैं. ऐसे में यदि एबॉट नीलामी का हिस्सा बनते हैं. तो उन पर 15 करोड़ तक की बोली लगाई जा सकती है.
