ऐसी है T20 वर्ल्डकप 2022 को मिस करने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, दुनिया की किसी भी टीम को धूल चटा सकती है

Featured News

ऐसी है T20 वर्ल्डकप 2022 को मिस करने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, दुनिया की किसी भी टीम को धूल चटा सकती है

 टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटों का समय शेष है, 16 टीमें 45 मैचों तक एक दूसरे को मात देने के इरादे से उतरने वाली है और सभी का लक्ष्य मछली की आंख की तरह सिर्फ विश्वकप है। कल यानि रविवार को हाल ही में एशिया कप की विजेता बनी श्रीलंका की टीम नामीबिया के खिलाफ ताल ठोंकने वाली है।



इस बड़े टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों को कुछ छोटे बड़े झटके जरूर लगे हैं। जिसके चलते उनके कुछ खास खिलाड़ी टी20 विश्वकप 2022 का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। इस लेख के जरिए हमने आपके लिए ऐसे ही खिलाड़ियों से सजी एक प्लेइंग एलेवन तैयार की है। जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी है जो अपनी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुआ करते थे।

जॉनी बेयरस्टो और जेस

न रॉय की घातक सलामी जोड़ी

India vs England, ICC World Cup 2019: Jason Roy, Jonny Bairstow break 40-year-old World Cup record against India | Cricket - Hindustan Times

क्रिकेट के खेल की तरह अपनी प्लेइंग एलेवन की शुरुआत हम भी सलामी जोड़ी से करने वाले हैं। टी20 फॉर्मेट में एक सलामी बल्लेबाज खेल की दिशा और दशा तय कर सकता है, इंग्लैंड को इस मामले में तगड़ा झटका लगा जब उनके खूंखार बल्लेबाज जेसन रॉय फॉर्म से बाहर हो गए। भारत ने जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा किया तब जेसन एक खराब लय से जूझ रहे थे।

जिसके कारण उनका चयन टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) में नहीं किया गया। वहीं इंग्लैंड को दूसरा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा। अपने दल की घोषणा करने के एक दिन के भीतर ही इंग्लैंड को जॉनी को चोटिल होने के चलते बाहर करना पड़ा। यह उनके लिए जेसन से भी बड़ा झटका था, क्योंकि जॉनी इस साल अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में थे।

रासी वैन डर दुसें और शिमरोन हेटमायर मिडल ऑर्डर बल्लेबाज

All-formats star Rassie van der Dussen shines amid gloom for South Africa

अब बात की जाए मिडल ऑर्डर की तो तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज रासी वैन डर दुसें अपनी जगह बनाते हैं। संयम से बल्लेबाजी की सूझ बूझ के साथ आक्रामक रुख अपनाते हुए रन बनाते का कौशल रखते हैं, हाल ही जब वह भारत के दौरे पर आए थे तो अपने दम पर ही 2 मैच दक्षिण अफ्रीका की झोली में डाल दिए थे। लेकिन टी20 विश्वकप से पहले चोट ने उनके टूर्नामेंट में शामिल होने पर ग्रहण लगा दिया।

इसके साथ मिडल ऑर्डर में रासी के जोड़ीदार के रूप में कैरिबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर अपनी जगह बनाते हैं। कोई खराब फॉर्म तो कोई चोटिल होने के चलते टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) का हिस्सा नहीं बन पाया है। लेकिन हेटमायर ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट 2 बार मिस करने के चक्कर में टीम से बाहर कर दिए गए। क्रिकेट के इतिहास में शायद ही ऐसा कोई वाक्य इससे पहले देखने को मिला होगा। बहरहाल शिमरोन की विस्फोटक बल्लेबाजी करने की क्षमता उन्हें हमारी इस लिस्ट में शामिल करती है।

फिनिशर के रूप में आंद्रे रसल, ड्वेन प्रिटोरियस और रवींद्र जडेजा

Unhappy' BCCI admonish Ravindra Jadeja for irresponsibility towards fitness and health ahead of World Cup - Sports News

फिनिशर या कहे अंत के ओवर में तेजी से रन बटोरने वाले खिलाड़ियों के लिए वेस्टइंडीज के आंद्रे रसल, दक्षिण अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस और भारत के रवींद्र जडेजा अपनी जगह बनाते हैं। यह तीनों ही हरफनमौला खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी अभूतपूर्व योगदान देने की क्षमता रखते हैं। जिससे किसी भी प्लेइंग एलेवन का संतुलन बेहतर से और बेहतर हो सकता है। ड्वेन और जडेजा चोटिल होने के चलते टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) का हिस्सा नहीं है तो वहीं आंद्रे रसल ने विंडीज बोर्ड के साथ कुछ कथित मतभेद है। जिसके कारण उन्हें चयन के दायरे से बाहर रखा गया है।

सुनील नरेन, जोफ्रा आर्चर, नेथन एलिस, जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी से मजबूत गेंदबाजी क्रम

1st ODI: Jasprit Bumrah demolishes England with stunning spell as India romp to 10-wicket win | Cricket News - Times of India

अंत में बात की जाए टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) में नहीं खेल रहे गेंदबाजों की तो इसमें सबसे उल्लेखनीय 2 नाम जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा अर्चर का है। यह दोनों ही खिलाड़ी क्रमश: भारत और इंग्लैंड के लिए किसी ब्रह्मआस्त्र से कम नहीं है। लेकिन चोटिल होने की वजह से इन्हें टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) की टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

इसके अलावा वेस्टइंडीज के सुनील नरेन एक स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के रूप में किसी भी टी20 टीम में सीधे जगह बनाने का दमखम रखते हैं। इन सभी के बीच ऑस्ट्रेलिया के युवा प्रतिभावान तेज गेंदबाज नेथन एलिस कंगारू टीम के दिग्गजों के बीच कहीं गुम हो गए हैं, लेकिन वह इस समय विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है।

T20 वर्ल्डकप 2022 को मिस करने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI

जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, रासी वैन डर दुसें, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसल, ड्वेन प्रिटोरियस, रवींद्र जडेजा, सुनील नरेन, जोफ्रा आर्चर, नेथन एलिस, जसप्रीत बुमराह