Bhai Dooj 2022: भैया दूज के दिन बहन और भाई न करें ये गलतियां, आपसी रिश्ते में आ सकती है दरार

Featured News

Bhai Dooj 2022: भैया दूज के दिन बहन और भाई न करें ये गलतियां, आपसी रिश्ते में आ सकती है दरार

 हिंदू पंचाग के अनुसार भाई दूज का पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. भाई दूज को यम द्वितीया (Yam Dwitiya) या भ्रातृ द्वितीया भी कहा जाता है. भाई दूज (Bhai Dooj 2022) दीपावली के दो दिन बाद और गोवर्धन पूजा के ठीक अगले दिन मनाया जाता है. इस बार सूर्य ग्रहण पड़ने के चलते गोवर्धन और भाई दूज एक ही दिन मनाया जा रहा है.



इस पर्व के साथ ही पांच दिन के दीपोत्सव का समापन हो जाता है. भैया दूज का पर्व 26 अक्तूबर को है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक सूर्य ग्रहण के बाद पहले दिन पड़ने वाला यह भैयादूज का संयोग 50 सालों के बाद आ रहा है. ऐसे संयोग के कारण भाई-बहन में प्रेम बढ़ेगा. इस साल भाई दूज की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन है. कुछ लोग 26 अक्टूबर को तो कुछ लोग 27 अक्टूबर को भाई दूज मनाने की बात कह रहे हैं. 

भाई दूज के दिन क्या ना करें
तिलक से पहले कुछ भी न खाएं
भाई दूज के दिन बहनों को भाई का तिलक करने से पहले कुछ भी खाना नहीं खाना चाहिए.भाई दूज के दिन बहनों को अपने भाई की पसंद का ही खाना बनाना चाहिए. भाई दूज के दिन अपने भाई का तिलक करके उसे मीठा खिलाना चाहिए. ऐसा करने से भाई-बहन में सदैव प्रेम बना रहता है. 


बहन-भाई इस दिन न करें एक-दूसरे का निरादर
भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन (ससुराल) के घर जाते हैं. इस दिन भाई को बहन के होते हुए भी अपने घर पर भोजन नहीं करना चाहिए. बहन के घर या उसके द्वारा बनाए गए भोजन का निरादर न करें. ऐसा करने से भाई को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता सकता है. इसी तरह बहन भी अपने भाई का निरादर न करें. भाई दूज के दिन बहन-भाई को किसी भी बात पर बहस या झगड़ा नहीं करना चाहिए. भाई दूज के दिन भाई को अपनी बहन से झूठ नहीं बोलना चाहिए.


नॉन वेज और शराब से दूरी
भाई दूज के दिन नॉन वेज का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन शराब भी नहीं पीनी चाहिए. धर्म शास्त्रों में इसे गलत बताया गया है.