7 मौके जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने बटोरीं सुर्खियां, कभी एक्टर को मिली धमकी तो किसी ने कर लिया सुसाइड

Featured News

7 मौके जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने बटोरीं सुर्खियां, कभी एक्टर को मिली धमकी तो किसी ने कर लिया सुसाइड


तारक मेहता का उल्टा चश्मा।

Key Highlights

  • साल 2020 में सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक नया अचीवमेंट पाया है।
  • याहू की साल 2020 की लिस्ट में तारक मेहता सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टीवी शो बन गया।
  • आइए एक नजर डालते हैं 7 बार जब सबसे ज्यादा चर्चा में रहा टीवी शो तारक मेहता।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल में से एक रहा है। यह टीआरपी चार्ट में अक्सर टॉप-5 में शामिल रहता है। टीवी शो तारक मेहता छोटे परदे का एकमात्र ऐसा शो है जिसे कभी ऑडियंस की आलोचनाओं का सामना नहीं करना पड़ा है सीरियल के पहले एपिसोड के बाद से ही इसे सराहा गया है। इतना ही नहीं साल 2020 में सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक नया अचीवमेंट पाया है। याहू की साल 2020 की लिस्ट में तारक मेहता सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टीवी शो बन गया। याहू की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों और टीवी शो की सलाना सूची जारी की थी इसमें द कपिल शर्मा शो, रामायण और महाभारत को पीछे छोड़ तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप पर रहा। वैसे अब तक तारक मेहता सीरियल और इसकी कास्ट को लेकर ऐसे कई मौके आए जब टीवी शो खूब सुर्खियों में रहा। इसमें कुछ अच्छे तो कुछ बुरे भी शामिल हैं। आइए एक नजर डालते हैं 7 बार जब सबसे ज्यादा चर्चा में रहा टीवी शो तारक मेहता...



1. तारक मेहता स्टार समय शाह पर हुआ हमला
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बलविंदर सिंह रोशन सिंह सोढ़ी के बेटे गोगी उर्फ गुरुचरण सिंह सोढ़ी के नाम से मशहूर अभिनेता समय शाह पर उनकी इमारत के बाहर गुंडों ने हमला कर दिया था। । रिपोर्ट्स से पता चला था कि अभिनेता को हमले में जान का खतरा तक था और लड़कों के अज्ञात झुंड ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। अभिनेता की मां ने बताया था कि उन पर पहले भी हमला हो चुका है। उन्होंने खुद देखा कि लड़के समय को नुकसान पहुंचाने के लिए उसके बिल्डिंग परिसर में घुसे और परिवार के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करते रहे। अभिनेता ने इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था 

2. तारक मेहता के राइटर ने किया सुसाइड
2020 बेहद अलग और दुखद घटनाओं से भरा साल रहा। काम बंद होने से कई कलाकार बेरोजगार हो गए और कईयों ने तो सुसाइड कर ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक अभिषेक मकवाना ने दिसंबर में आत्महत्या करके जान दे दी। पुलिस ने कहा था कि लेखक ने अपने सुसाइड नोट में 'वित्तीय परेशानियों' का जिक्र किया। दूसरी ओर अभिषेक के परिवार ने अब आरोप लगाया था कि मृतक ब्लैकमेल और साइबर धोखाधड़ी का शिकार था। 

3. अंबिका रंजनकर ने ट्रोलर को सिखाया सबक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंबिका रंजनकर कोमल भाभी की भूमिका निभाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अंबिका को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बात से परेशान होकर अभिनेत्री चुप नहीं बैठीं, उन्होंने ट्रोल करने वाले यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक यूजर ने अभिनेत्री के फोटो पर कमेंट करते हुए 'जा डूब के मरजा रे चुल्लू भर पानी में' लिखा था। इसी पर अंबिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं आपको नए साल की शुभकामनाएं देती हूं और उपचार की भी। साल के पहले दिन किसी को इतनी अधिक कड़वाहट के साथ बधाई देना? मैं केवल कल्पना ही कर सकती हूं कि आप सच में कितने दर्द में होंगे। उम्मीद करती हूं कि आपके फ्रेंड इस पोस्ट को नहीं देख पाएं।'  अंबिका के इस पोस्ट पर तारक मेहता के स्टार्स ने भी उनका सपोर्ट किया। 

Advertising
Advertising

4. 12 साल में पूरे किए 3 हजार एपिसोड
मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। यह शो पहली बार 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था और तब से अब तक यह शो दर्शकों के पसंदीदा शो में शामिल है। शो के 2020 में 3 हजार एपिसोड पूरे हो गए। तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा के स‍ितारों ने इसका जश्‍न मनाया था। इस मौके पर जेठालाल का क‍िरदार न‍िभाने वाले द‍िलीप जोशी इमोशनल हो गए और उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट कर अपने किरदार के साथ बिताए अनुभव के बारे में बात की थी।  

5. 2 कलाकारों ने छोड़ा तारक मेहता शो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो के दो कलाकारों गुरुचरण सिंह और नेहा मेहता के सीरियल छोड़ने की खबरें खूब चर्चा में रहीं। दोनों के शो छोड़ने की अपनी अलग वजह थीं। हालांकि रिपोर्ट्स में बताया गया कि ये वजह कहीं ना कहीं मेकर्स और प्रोडक्शन हाउस से मतभेद को लेकर थीं। बाद में गुरुचरण सिंह की जगह टीवी एक्टर बलविंदर सिंह सूरी और अभिनेत्री नेहा मेहता की जगह सुनैना फौजदार ने शो में ले ली। 

6. दयाबेन का कमबैक
तारक मेहता के दर्शकों को बेसब्री से 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी की वापसी का इंतजार है। दिशा साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर गईं लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी वो अब तक शो में नहीं लौटी हैं। दिशा को लेकर 2020 में कई बार यह खबरें आईं कि वो शो में जल्द वापसी कर सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिशा की वापसी को लेकर खबरें नवरात्रि के मौके पर काफी तेज हो गईं और मेकर्स उनसे इसे लेकर चर्चा भी करते रहे। दिशा वापस तो आईं लेकिन सिर्फ कैमियो के लिए। उन्होंने शो में पूरी तरह से वापसी नहीं की। 

7. तारक मेहता के प्रोड्यूसर को हुआ कोरोना
साल 2020 में कोरोना के कारण कई टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई। कुछ टाइम बाद जब सेट पर स्टार्स ने वापसी की, तो कई लोगों को कोरोना हो गया। नवंबर 2020 में तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने खुद ये जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'COVID-19 के कुछ लक्षणों के बाद, मैंने खुद का परीक्षण कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें। आप मेरी चिंता ना करें, आप के प्यार, प्रार्थनाओं और आशीकरण से मैं सही हूं। जल्द ही ठीक हो जाऊंगा, आप मस्त स्वस्थ रहें।'