5G in India : भारत में 5G सर्विस आने के बाद क्‍या-क्‍या होगा फायदा, कैसे बदल देगी भारत की तकदीर, जाने

Featured News

5G in India : भारत में 5G सर्विस आने के बाद क्‍या-क्‍या होगा फायदा, कैसे बदल देगी भारत की तकदीर, जाने

भारत में 5G स्‍पेक्‍ट्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. केंद्रीय सूचना और तकनीक मंत्री (IT Minister) अश्विनी वैष्णव ने बीते गुरुवार को 5G सर्विस देश में 12 अक्टूबर तक लॉन्‍च होने की बात कही है. देश के 13 शहरों से इसकी शुरुआत की जाएगी. 5G सेलुलर सेवा की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है. माना जा रहा है कि 5G लॉन्‍च होने के बाद देश में काफी कुछ बदल जाएगा क्‍योंकि 5G की स्पीड 4G के मुकाबले काफी ज्यादा होगी. आइए आसान शब्‍दों में समझते हैं क्‍या है 5G सर्विस और इसके लॉन्‍च होने के बाद क्‍या फायदे मिलने की उम्‍मीद है.



आसान शब्‍दों में समझें क्‍या है 5G सर्विस

G का मतलब मोबाइल नेटवर्क की जेनरेशन से होता है यानी 5G सर्विस मोबाइल नेटवर्क की 5वीं Generation है, जो वर्तमान में चल रही 4G LTE स्टैण्डर्ड से भी ज्यादा फास्‍ट होगी. इसकी कनेक्टिविटी, स्पीड, वॉइस क्वालिटी, सिक्योरिटी और अन्य फीचर्स पिछले सभी जेनरेशन से काफी बेहतर होगी. इस Network से डाउनलोड और अपलोड की स्पीड 4G से बहुत ज्यादा अधिक होगी. इसकी अधिकतम हाई स्पीड 10 GBPS प्रति सेकंड तक हो सकती है.

इन क्षेत्रों में आ सकती है क्रांति

5G सर्विस आने के बाद यूजर्स को बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी मिलेगी. इंटरनेट यूजर्स चुटकियों में मूवी और अन्‍य चीजों को डाउनलोड कर सकेंगे. टीवी प्रोग्राम, मल्‍टीमीडिया आदि हाई क्‍वालिटी और फास्‍ट देख पाएंगे. इससे कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, यातायात प्रबंधन आदि तमाम क्षेत्रों में क्रांति की उम्‍मीद जताई जा रही है. साथ ही 5G टेक्नोलॉजी से ड्राइवरलेस कार का सपना भी साकार होने की उम्‍मीद की जा रही है. 5G टेक्नोलॉजी हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के लिए नए रास्ते खोलेगी.

Alexa और Google Home जैसे डिवाइसेज का चलन बढ़ेगा

4G आने के बाद Alexa और Google Home जैसे डिवाइसेज आम हुए हैं. 5G सर्विस के बाद इस तरह की दूसरी डिवाइसेज का भी चलन बढ़ेगा. इसके अलावा मार्केट में सिक्‍योरिटी से जुड़े नए इक्विपमेंट सामने आ सकते हैं. गेमिंग के क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा होंगी. मेडिकल क्षेत्र में रोबोट्स की मदद से सर्जरी की तकनीक को आसान किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए आपको दूसरे मोबाइल नेटवर्क की तुलना में ज्‍यादा कीमत देनी पड़ेगी.