PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए 27 अक्टूबर की तारीख हमेशा के लिए यादगार बन गई है। क्योंकि जिम्बाब्वे ने टी20 विश्वकप 2022. के सुपर-12 चरण में पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में मात दी है। जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एरविन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
सलामी बल्लेबाजों के द्वारा एक ताबड़तोड़ शुरुआत देने के बावजूद जिम्बाब्वे सिर्फ 130 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंचने में कामयाब हो पाई। लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने पाक टीम की नाक में दम कर दिया और 131 रन बनाने में विपक्षी टीम के पसीने छुड़वा दिए। आखिरी ओवर के रोमांच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से मात दी है, इस जीत के बाद जिम्बाब्वे की टीम ने जमकर जश्न मनाते हुए बवाल काटा।
पाकिस्तान को हराने के बाद जिम्बाब्वे टीम ने काटा बवाल
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का अब पुनः उदय हो रहा है, हाल ही में उन्होंने टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 में जगह बनाते हुए सभी को चौंका दिया था। वहीं अब इसमें और इजाफा हो चुका है क्योंकि इस टीम धुरंधरों से भरी हुई पाकिस्तान को करारी शिकस्त थमाई है। एक बुरे दौर से गुजर रही इस टीम के लिए जीत के मायने कहीं ज्यादा है, जिसका अंदेशा मुकाबला खत्म होने के बाद हुआ जब जिम्बाब्वे के सभी खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे के ऊपर कूदते फांदते जश्न मनाते हुए नजर आए। उनके इस प्रकार जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो –

