कैटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी बॉलीवुड के मशहूर कपल्स की लिस्ट में शामिल की जाती है. भले ही यह दोनों कुछ ही समय पहले शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन अपने बेहतरीन अंदाज की वजह से यह काफी पॉपुलर हो चुके हैं. कैटरीना कैफ और विकी कौशल का हर एक अंदाज सोशल मीडिया फैंस के लिए मसाले के तौर पर काम करता है और जब भी इनकी कोई तस्वीर या वीडियो इंटरनेट पर आती है.


वहीं हाल ही में सनी कौशल ने खुलासा करते हुए कहा है कि शादी ना होने से पहले हमें लगता था कैटरीना कैफ का ऐटिटूड में रहती होंगी. लेकिन जब से भाभी घर में आई है तब से ही पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है वह जमीन से जुड़ी रहती है और बिल्कुल भी काम करने में असहज महसूस नहीं करती है. जब भाभी हमारे घर में आइ हैं तब से हमारा पूरा ही माहौल बदल गया है.
यह भी पढ़ें – शादी के बाद इस अंदाज में सलमान खान के साथ दिखीं कैटरीना कैफ, फैंस बोले अब
वहीं सनी कौशल इस साक्षात्कार के दौरान यह भी बताया कि उन्होंने भाभी के हाथ से बना हुआ हलवा भी खाया था वाकई वह बहुत टेस्टी था. उनके कामकाज की बात करें तो सनी कौशल और नुशरत भरुचा की हुडदंग रिलीज होने को तैयार ही. जल्दी ही यह रिलीज होने वाली है और विकी कौशल के काम की बात करें तो विकी कौशल गोविंदा है मेरा नाम” फिल्म को लेकर लाइम लाइट में है तो कैटरीना कैफ टाइगर 3 की वजह से सुर्खियों में है.
यह भी पढ़ें – शादी के बाद इस अंदाज में सलमान खान के साथ दिखीं कैटरीना कैफ, फैंस बोले अब
