प्रियंका ने VIDEO शेयर कर वीर दास का किया सपोर्ट, बॉलीवुड से जुड़ा है मुद्दा

Featured News

प्रियंका ने VIDEO शेयर कर वीर दास का किया सपोर्ट, बॉलीवुड से जुड़ा है मुद्दा

 प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) शादी के बाद अमेरिका भले शिफ्ट हो गई हों, पर उनका दिल आज भी भारत और भारतीय फिल्मों के लिए धड़कता है. उन्हें बुरा लगता है जब कोई इंडिया और इंडियन मुवीज का मजाक उड़ाता है.उन्होंने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीर दास (Vir Das) का एक वीडियो शेयर किया है. वे कॉमेडियन के सपोर्ट में उतरी हैं.



दरअसल, वीर दास ने अपने वीडियो के जरिए बॉलीवुड फिल्मों और उनके गानों की कोरियोग्राफी का मजाक उड़ाने वाले लोगों पर तंज कसा है. प्रियंका चोेपड़ा ने वीर का एक महीने पुराना वीडियो शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, 'वीरदास सच बोले.' वीडियो में वीर इंस्टाग्राम रीलों के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें यूजर्स मशहूर गानों पर डांस करते हुए दिखते हैं.

वीडियो में वीर कहते दिख रहे हैं, 'इस बारे में एक सेकंड के लिए सोचें. सालों से बॉलीवुड गानों की शूटिंग भीड़-भाड़ वाली जगहों, टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर होती रही है. इसलिए हम भारतीय इन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं और अचानक म्यूजिक पर डांस स्टेप्स करना शुरू कर देते हैं और लिप सिंकिंग करते हैं.'

वे आगे कहते हैं, 'तब कुछ इंडियन समेत हर कोई सोचने लगता है कि इन इंडियंस को क्या हो रहा है?' अब सालों बाद आप इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर यह सब करते हैं. आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं और डांस स्टेप्स के साथ गानों पर लिप सिंकिंग करते हैं, जो आपने कभी नहीं गाए. आप ऑरिजिनल नहीं हैं.'

ं: Jonas Brother के म्यूजिक कॉन्सर्ट में जेठानी सोफी टर्नर के साथ पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, वायरल हुआ VIDEO

वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट किया है और वीर की बातों को लेकर डिबेट कर रहे हैं. ज्यादातर लोग वीर की बात से सहमत दिखे. वीर ने हमेशा अपने ट्वीट, पोस्ट, वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर रियल कॉन्टेंट को सपोर्ट किया है. काम की बात करें तो वीर 'गो गोवा गॉन 2' में नजर आएंगे, वहीं प्रियंका 'सिटाडेल' में नजर आएंगी, जिसके लिए वे हाल में स्पेन में शूटिंग कर रही थीं.