डेविड विली

इंग्लैंड टीम के शानदार और ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली अपनी बॉलिंग परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं.साल 2018 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए आईपीएल में खेला था. इंग्लैंड की टीम के लिए डेविड टी-20 और वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं.
आईपीएल 2018 में उन्होंने चेन्नई टीम के लिए 3 मैच खेलते हुए 2 विकेट चटकाए थे. खास बात तो ये है कि गेंदबाजी के साथ ही डेविड विली में बड़े शॉट्स खेलने की भी क्षमता है. इसके साथ ही नई गेंद के साथ बॉल को स्विंग कराने का तरीका उनका शुरूआती विकेट ले जाता है.
डेविड विली अब तक इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, इसमें उन्होंने 8.19 की इकॉनामी रेट से 34 विकेट झटके हैं. ऐसे में यदि नीलामी में उनका नाम भी शामिल किया जाता है कि तो, उनकी बोली भी 15 करोड़ के आसपास लगाई जा सकती है.

