सबसे अधिक गेंदे खेलकर शून्य (0) पर आउट होने वाले टॉप-5 भारतीय, नंबर-1 ने ली 18 बॉल

Featured News

सबसे अधिक गेंदे खेलकर शून्य (0) पर आउट होने वाले टॉप-5 भारतीय, नंबर-1 ने ली 18 बॉल

 एकनाथ सोल्कर- 17 गेंद

भारतीय क्रिकेट में जब सबसे बेहतरीन फील्डर्स की बात आती है तो अजय जडेजा, रॉबिन सिंह, विराट कोहली, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, रवीन्द्र जडेजा जैसे कई फील्डर्स के नाम आते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज एकनाथ सोल्कर भी अपने जमाने के बेहतरीन फील्डरों में शुमार रहे हैं। एकनाथ सोल्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुछ वनडे मैच भी खेले हैं।

सबसे अधिक गेंदे खेलकर शून्य (0) पर आउट होने वाले टॉप-5 भारतीय, नंबर-1 ने ली 18 बॉल 2

अपने वनडे करियर में एकनाथ सोल्कर के नाम ऐसा रिकॉर्ड रहा है जिसे वो याद नहीं करना चाहेंगे। पूर्व बल्लेबाज एकनाथ सोल्कर ने साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में 17 गेंदों का सामना किया था, लेकिन को एक भी रन नहीं बना सके। इस सूची में एकनाथ दूसरे स्थान पर हैं 

                                                        NEXT PAGE