नूपुर शर्मा के समर्थन में आए शिवसेना नेता को जान से मारने की धमकी, धमकी देते हुए कहा काफिर अब तेरा सर होगा तन से जुदा, जाने पूरा मामला

Featured News

नूपुर शर्मा के समर्थन में आए शिवसेना नेता को जान से मारने की धमकी, धमकी देते हुए कहा काफिर अब तेरा सर होगा तन से जुदा, जाने पूरा मामला


नूपुर शर्मा शिवसेना नेता
नूपुर शर्मा (फोटो साभार: डीएनए)

पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने वालों को जिहादियों द्वारा धमकी दिए जाने का सिलसिला अब तक जारी है। इससे जुड़ा नया मामला, महाराष्ट्र से सामने आया है जहाँ नागपुर के शिवसेना नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नागपुर के मोहन नगर निवासी शिवसेना नेता लॉरेंस ग्रेगरी को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र उनके घर के अंदर फेंका गया था।

शिवसेना नेता लॉरेंस ग्रेगरी की शिकायत के आधार पर नागपुर की सदर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी भरे मैसेज भेजने का मामला दर्ज कर लिया है। ग्रेगरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक सफेद कागज को पत्थर में लपेटकर उनके घर में फेंका गया है। इस कागज में धमकी भरे लहजे में ‘काफिर अब तेरी गर्दन उतारी जाएगी’ लिखा हुआ है।

बताया जा रहा है कि, शिवसेना नेता ग्रेगरी ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया ग्रुप पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ पोस्ट शेयर की थी। यह पोस्ट शेयर करने के बाद ही उन्हें यह धमकी मिली है।

धमकी मिलने के बाद डरा हुआ है शिवसेना नेता का पूरा परिवार

धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद से लॉरेंस ग्रेगरी और उनका पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है। इस घटना को लेकर शिवसेना के नगर अध्यक्ष नितिन तिवारी ने ग्रेगरी के परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की माँग की है।

गौरतलब है कि पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान भगवान शिव शंकर का अपमान किए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी। नूपुर शर्मा के इस टिप्पणी के बाद जब विवाद बढ़ा तो भाजपा द्वारा उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।

बता दें, नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे को मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं, उदयपुर में टेलर कन्हैया की दुकान में घुसकर उनका गला रेत दिया गया था। इसके अलावा भी देश में कई जगह नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों पर जानलेवा हमला और जान से मारने की धमकी जैसी खबरें सामने आती रहीं हैं।