कभी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर, बदला लुक देख चौंक जाएंगे आप- PICS

Featured News

कभी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर, बदला लुक देख चौंक जाएंगे आप- PICS

 साल 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकीं नम्रता शिरोडकर आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। नम्रता शिरोडकर को कई वजहों से जाना जाता है। एक तो ये कि वह पूर्व मिस इंडिया है, दूसरा ये कि वह सलमान खान के साथ काम कर पहचान बना चुकी है और तीसरा ये कि वह साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी हैं। नम्रता शिरोडकर अब फिल्मी दुनिया से तो दूर हैं लेकिन अब वह बस पति महेश बाबू की फिल्मों का ही प्रमोशन करती नजर आती हैं।

नम्रता शिरोडकर ने शुरू की साउथ की फिल्में करना

एक समय था जब मॉडलिंग जगत में नम्रता शिरोडकर ने धमाल मचा दिया था। उनकी खूबसूरती और अट्रैक्टिव लुक ही था जिसके बाद वह मिस इंडिया के ताज तक भी पहुंची। फिर उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की। अपने करियर में नम्रता ने सलमान खान, संजय दत्त, अजय देगवन, अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स के साथ काम किया।

लेकिन फिर मुलाकात होती है नम्रता शिरोडकर की महेश बाबू से। पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। फिर क्या, दोनों ने शादी कर ली और अब नम्रता बच्चों को परिवार को संभालती हैं। वह फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वह पति महेश बाबू को प्रेज करती जरूर नजर आती हैं। आइए नम्रता शिरोडकर की जिंदगी के शानदार किस्सों से करवाते हैं आपको रूबरू।

नम्रता शिरोडकर की पर्सनल लाइफ

नम्रता शिरोडकर की पर्सनल लाइफ

22 जनवरी 1972 में महाराष्ट्रन परिवार में नम्रता शिरोडकर का जन्म हुआ। उनकी बड़ी बहन शिल्पा शिरोडकर भी फिल्म जगत का नामी चेहरा हैं।

नम्रता शिरोडकर ने शुरू की मॉडलिंग

नम्रता शिरोडकर ने शुरू की मॉडलिंग

साल 1993 में नम्रता शिरोडकर ने मिस फेमिना इंडिया का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जहां वह छठे नंबर पर आईं। इतना ही नहीं इसी साल वह मिस एशिया पेसेफिक में भी पहुंची। इस प्रतियोगिता में वह पहली रनर-अप रहीं।

 नम्रता शिरोडकर का डेब्यू

नम्रता शिरोडकर का डेब्यू

नम्रता शिरोडकर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शत्रुघ्न सिन्हा की साल 1977 में आई फिल्म शिरडी वाले साईं बाबा में काम किया। इसके बाद बतौर एक्ट्रेस उन्होंने डेब्यू सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म जब प्यार किसी से होता है से किया।

 नम्रता शिरोडकर का फिल्म करियर

नम्रता शिरोडकर का फिल्म करियर

नम्रता शिरोडकर की फिल्म संजय दत्त के साथ वास्तव आई। जिसमें उनका लीड रोल था। वह इस फिल्म से चर्चा में आईं। फिर साल 1999 में वह कच्चे धागे फिल्म में दिखे। इन दिनों ही फिल्मों के बाद उन्हें बॉलीवुड में पहचान हासिल हुई।

नम्रता शिरोडकर ने शुरू की साउथ की फिल्में करना

नम्रता शिरोडकर ने शुरू की साउथ की फिल्में करना

बॉलीवुड फिल्मों के बाद नम्रता शिरोडकर ने साउथ की फिल्में करना शुरू किा। उन्होंने तेलुगू की वामसी फिल्म साइन की। ये उनकी पहली साउथ की फिल्म थी। जिसमें उनके साथ महेश बाबू नजर आए। इस फिल्म के जरिए ही दोनों की पहली मुलाकात हुई।

 नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की लवस्टोरी

नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की लवस्टोरी

वामसी फिल्म के जरिए ही नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की मुलाकात हुई। दोनों ने इस फिल्म के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। दोनों ने करीब 4 साल तक डेट किया और फिर 10 फरवरी 2005 में शादी कर ली।

 नम्रता शिरोडकर ने शादी के बाद छोड़ी दी फिल्में

नम्रता शिरोडकर ने शादी के बाद छोड़ी दी फिल्में

शादी के बाद ही नम्रता शिरोडकर ने फिल्मों को अलविदा कह दिया। नम्रता शिरोडकर के दो बच्चे हैं। सोशल मीडिया पर नम्रता अपने ढेर सारे फोटोज शेयर करती हैं। जिनमें उनका बदला बदला लुक देखने को मिलता है।