India Gabba Test Win: गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत को बताया सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत, कही ये बड़ी बात

Featured News

India Gabba Test Win: गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत को बताया सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत, कही ये बड़ी बात

 

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले 2018-19 दौरे पर भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था.

India wins Gabba Brisbane Test Clinch Border-Gavaskar Series 2-1 Greatest victory celebrity reactions

India vs Australia: गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. गाबा के मैदान पर पहली बार किसी ने टीम ने 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया है. भारत की इस जीत पर गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने भी टीम इंडिया की प्रशंसा की है. उन्होंने इस जीत को महान और ऐतिहासिक बताया है.


सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कहा, "ये अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत में से एक है. भारत को बधाई और ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी तरह से खेला. क्या सीरीज थी."






ऑस्ट्रेलिया में भारत ने जीती दूसरी टेस्ट सीरीज


ऑस्ट्रेलिया में भारत ने दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले 2018-19 दौरे पर भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. उस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी थी. अब एक बार फिर भारत ने कंगारू टीम को उसके घर में हराकर इतिहास रच दिया है.

पंत और गिल ने खेली कमाल की पारी


भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल. पंत ने 138 गेंदो में 89 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए. वहीं शुभमन गिल ने 146 गेंदो में 91 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए.


पंत और गिल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने 211 गेंदो में 56 रनों की पारी खेलकर एक छोर बांधे रखा. गाबा की टूटी हुई पिच पर पुजारा दीवार बनकर खड़े रहे और भारत को मैच में बनाए रखा. पुजारा के कारण ही पंत तेजी से रन बनाते रहे और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.