अंकिता भंडारी केस का वो खुलासा जिसे जानकर हैरान हो जाएंगे आप, जानें कैसे फंसा बीजेपी नेता का बेटा .

Featured News

अंकिता भंडारी केस का वो खुलासा जिसे जानकर हैरान हो जाएंगे आप, जानें कैसे फंसा बीजेपी नेता का बेटा .

 पांच दिनों से लापता अंकिता भंडारी की नहर में धकेल कर हत्या की गई। यह खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर रिजॉर्ट के संचालक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य व उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया। अंकिता की शव तलाशने के लिए पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद ली। चीला नहर का पानी बंद कराया लेकिन शुक्रवार शाम तक उसका शव बरामद नहीं किया जा सका।




शनिवार सुबह अंकिता का शव बरामद कर लिया गया। एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (19) वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वह गत 18 सितंबर को रहस्मय ढंग से लापता हो गई थी। रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की ओर से उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई।  

अंकिता हत्याकांड2 of 10
अंकिता भंडारी हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
गुरुवार तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई। रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये तीनों ही रिजॉर्ट में लौटे।

गौरतलब है कि अंकिता भंडारी गंगा भोजपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्चट की नौकरी करती थी। रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर अंकिता की नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अंकिता पुलकित से इस बात को लेकर नाराज थी कि वह उससे गेस्ट के साथ शारिरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। अंकिता ने जब मना कर दिया और उसे सबक सिखाने की बात कही तो वह भड़क गया। पहले वो अंकिता को बैराज के पास ले गया। वहां दोस्तों के साथ शराब पी और फिर अंकिता को बैराज में धक्का देकर हत्या कर दी। पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है।
अंकिता उनके साथ नहीं थी। इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सारे घटनाक्रम को उगल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकिता पर वह यहां आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे। यह बात अंकिता सबको बता रही थी।

वह बार-बार रिजॉर्ट की हकीकत सामने लाने की धमकी दे रही थी। इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन दो अलग-अलग वाहनों पर चारों लोग चीला बैराज के पास गए। वहां पर उन्होंने फास्टफूड के साथ शराब पी। इसके बाद आगे चले और नहर किनारे रुक गए।

यहां पर पुलकित और अंकिता का फिर से झगड़ा होने लगा। इस बीच अंकिता ने पुलकित का मोबाइल फोन छीनकर नहर में फेंक दिया।
 

अंकिता हत्याकांड6 of 10
अंकिता हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
इस बात पर पुलकित को गुस्सा आ गया और उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। अंकिता ने दो बार पानी से ऊपर आकर बचाने की आवाज लगाई। मगर, तीनों डर गए और वहां से भागकर रिजॉर्ट में आ गए। यहां पर उन्होंने कर्मचारियों को इस तरह से बताया कि अंकिता अपने कमरे में है।

अंकिता हत्याकांड7 of 10
अंकिता हत्याकांड में लोगों ने रिजॉर्ट में की तोड़फोड़ - फोटो : अमर उजाला
कुछ देर बाद तीनों ही राजस्व पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराने चले गए।  एएसपी ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद पुलकित आर्य (निवासी स्वदेशी भवन, आर्यनगर, ज्वालापुर हरिद्वार), अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता आर्य (निवासी दयानंद नगरी, ज्वालापुर, हरिद्वार) और सौरभ भास्कर (निवासी सूरजनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार) को हत्या, साक्ष्य छुपाने आदि के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

अंकिता हत्याकांड8 of 10
अंकिता हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
हत्याकांड के आरोपियों को लेकर कोटद्वार न्यायालय जा रही जीप को गंगा भोगपुर के आक्रोशित लोगों ने रोक लिया।