कोरोना का कहर: देश में COVID-19 के मरीजों की संख्या 81 हजार के पार, अब तक 2649 लोगों की हो चुकी है मौत

Featured News

कोरोना का कहर: देश में COVID-19 के मरीजों की संख्या 81 हजार के पार, अब तक 2649 लोगों की हो चुकी है मौत


कोरोना का कहर: देश में COVID-19 के मरीजों की संख्या 81 हजार के पार, अब तक 2649 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना का कहर (Photo Credits: IANS)
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस संख्या 51401 हो गई है. जबकि 27919 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. वहीं अब तक कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 81970 हो गई है. पिछले 24 घंटे में करीब 3967 हजार नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में लॉकडाउन लगाया है. जिसके बाद भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या ने केंद्र और राज्य सरकारों के माथे पर बल ला दिया है. कोरोना से निपटने का अब तक किसी भी देश के पास कोई दवाई नहीं है.
अगर गुरुवार शाम तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश के अन्य राज्यों का हाल इस प्रकार रहा है. महाराष्ट्र कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में अव्वल बना हुआ है. गुरुवार को 1602 राज्य में नए COVID-19 मामले और 44 मौतें रिपोर्ट रिपोर्ट की गईं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 27,524 और मौतों की संख्या बढ़कर 1019 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 6059 रोगियों को छुट्टी दी गई और सक्रिय मामलों की संख्या 20,441 है. वहीं मुंबई में 998 नए पॉजिटिव कोरोना के मामले और 25 मौतें रिपोर्ट हुईं.
ANI का ट्वीट:- 
इसी के साथ मुंबई में कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16579 और मृत्यु 621 हो गई है. अब तक अस्पतालों से कुल 443 लोगों को छुट्टी दी गई. वहीं 4234 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके अलावा ज राजस्थान में COVID19 के 206 नए पॉजिटिव मामलों और 4 मौतों को मिलाकर कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या क्रमश 4534 और मौतों की संख्या 125 हो गई है. राज्य में अब तक ठीक हुए मामलों की संख्या 2638 जबकि 1771 सक्रिय मामले हैं.
वहीं पश्चिम बंगाल में 87 कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई. जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2377 है जिसमें 143 मौतें शामिल हैं. कोमोरविडिटी के कारण 72 मौतें हुई हैं. झारखंड में COVID19 के लिए दो और लोगों ने पॉजिटिव टेस्ट किया. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 192 तक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक में भी कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं.