क्‍या तेज धूप में खत्‍म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Featured News

क्‍या तेज धूप में खत्‍म हो जाएगा कोरोना वायरस?

1/5
​क्‍या धूप है समाधान?
दुनियाभर में कोरोना महामारी फैल चुकी है. वैज्ञानिक और शोधकर्ता इसका इलाज और वैक्‍सीन खोजने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में एक खबर ने उम्‍मीद की किरण जगाई है. इसमें कहा गया है कि धूप वायरस को खत्‍म कर सकती है. आइए इस बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
​क्‍या कहती है स्‍टडी?
2/5
​क्‍या कहती है स्‍टडी?
अमेरिकी होमलैंड सिक्‍योरिटी विभाग (डीएचएस) के शुरुआत अध्‍ययनों से पता चला है कि ज्‍यादा तापमान और अधिक ह्यूमिडिटी में कोरोना अधिक देर तक नहीं टिकता है. याहू न्‍यूज ने प्रयोग से जुड़े कुछ विवरण हासिल किए हैं जिससे यह बात सामने आई है.
​ट्रंप ने जताया था अनुमान
3/5
​ट्रंप ने जताया था अनुमान
फरवरी में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक अनुमान जाहिर किया था. उन्‍होंने कहा था कि अप्रैल की गर्मी इस प्रकार के वायरस को खत्‍म कर सकती है. इसे देखते हुए सनलाइट यानी धूप को लेकर प्रयोग किए गए. इसमें पाया गया कि महज 3 मिनट की धूप में वायरस उल्‍लेखनीय रूप से घटने लगा. प्रयोग में धूप की इंनटेनसिटी को दोपहर के दिनों में होने वाली धूप के बराबर रखा गया था.
​क्‍या भारत के लिए अच्‍छी खबर है?
4/5
​क्‍या भारत के लिए अच्‍छी खबर है?
अगर यह शोध सही निकलता है तो भारत के लिए वरदान साबित होगा. गर्मियों में भारत में पारा अमूमन 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है. स्‍टडी कहती है कि सलाइवा (लार) में मौजूद वायरस को जब रूम टेम्‍परेचर पर धूप की पूरी इंटेनसिटी में लाया गया तो वह 2-3 मिनट भी नहीं टिक सका. वहीं, बिना धूप के वह एक घंटे जीवित रहा.
​आइसोप्रोपाइल अल्‍कोहल की स्टडी क्या कहती है?
5/5
​आइसोप्रोपाइल अल्‍कोहल की स्टडी क्या कहती है?
स्‍टडी में यह भी देखने को मिला कि 0.26 फीसदी हाइपोक्‍लोराइट (ब्‍लीच) या 70 फीसदी आइसोप्रोपाइल अल्‍कोहल में भी वायरस जिंदा नहीं रह पाया.