नींद की झपकी नहीं, इस कारण हुआ था एक्सीडेंट, ऋषभ पंत ने खुद किया खुलासा

Featured News

नींद की झपकी नहीं, इस कारण हुआ था एक्सीडेंट, ऋषभ पंत ने खुद किया खुलासा

Rishabh Pant Accident: इंडियन टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी अस्पताल में हैं. पंत ने खुद के साथ हुए इस हादसे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अब उन्होंने हादसे का असल कारण बता दिया है. पहले उन्होंने बताया था कि नींद की झपकी आ जाने से उनके साथ यह दुर्घटना हुई थी, लेकिन अब उन्होंने सच से पर्दा हटा दिया है. 



इस कारण हुआ था एक्सीडेंट

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्टर श्याम शर्मा पंत से मिलने के लिए देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में पहुंचे, जहां उन्होंने पंत से बातचीत की और इसी दौरान पंत ने हादसे के बारे में खुलासा किया.


श्याम शर्मा के मुताबिक, पंत ने बताया कि उनका एक्सीडेंट नींद की झपकी आने की वजह से नहीं, बल्कि एक गड्ढे के चलते हुआ था. श्याम शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी से इस बात का खुलासा किया. श्याम शर्मा से जब पंत के हादसे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया कि पंत ने बताया, “रात का टाइम था. कुछ गड्ढा सा गया था, जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया.”


इलाज के लिए लंदन जा सकते हैं पंत


पंत को फिलहाल कहीं शिफ्ट नहीं किया जाएगा. हालांकि, उन्हें लिगमेंट के ट्रीटमें के लिए लंदन जाना पड़ सकता है, इस बात का फैसला बीसीसीआई करेगी. इसके अलावा पंत को कहीं भी इधर से उधर शिफ्ट करने का फैसला भी बीसीसीआई द्वारा ही किया जाएगा. बीसीसीआई सारे डॉक्टर्स के संपर्क में बनी हुई है. 


2 महीनें ग्राउंड पर वापस दिखेंगे पंत


DDCA के सयुंक्त सचिव राजन मनचंदा ने बताया, “अभी तक पंत की जो रिपोर्ट्स आई हैं, उसके हिसाब से पंत को ज़्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. हमें उम्मीद है कि पंत 2 महीनें में ग्राउंड पर आ जाएंगे. DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा उनसे मिलने के लिए देहरादून पहुंचे हैं और बीसीसीआई उनका बेस्ट संभव इलाज करवा रही है.”