भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, खुद शीशा तोड़कर बाहर आये ऋषभ पंत, हादसे से जुड़ी 12 बड़ी बाते , देखें वीडियो

Featured News

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, खुद शीशा तोड़कर बाहर आये ऋषभ पंत, हादसे से जुड़ी 12 बड़ी बाते , देखें वीडियो

Rishabh Pant Car Accident Update: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का शुक्रवार को रुड़की में भीषण हादसा हो गया। हादसे में ऋषभ घायल हो गए हैं। इलाज के लिए उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल ले जाया गया है।

नारसन बॉर्डर पर हुआ हादसा

ऋषभ पंत खुद ही अपनी कार चला रहे थे और वह कार में अकेले थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। कार का शीशा तोड़कर वह खुद समय रहते बाहर निकल गए और देखते ही देखते कार में आग लगी।



जिस स्थान पर क्रिकेटर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है। हादसे का कारण नींद की झपकी आने का अनुमान लगाया जा रहा है। देहरादून के मैक्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा आशीष याग्निक ने कहा है कि ऋषभ पंत को बाहर से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई पड़ रही है। कमर, सिर और पैर में वह चोट बता रहे हैं।

कुछ महत्वपूर्ण जांच कराई जा रही हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, फिजिशियन समेत तमाम डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल बुलेटिन कुछ देर बाद जारी किया जाएगा।

कब-क्‍या हुआ? Rishabh Pant Journey Timeline सुबह 5:30 बजे नारसन पुलिस चौकी के समीप ऋषभ पंत की कार हादसे की शिकार हुई। हादसे की सूचना के बाद सुबह 5:35 पर नारसन पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह 5:45 पर 108 एंबुलेंस ने घायल ऋषभ पंत को घटनास्थल से उठाया। सुबह 5:50 पर पुलिस को घायल के ऋषभ पंत के होने की जानकारी मिली। घायल ऋषभ पंत को 108 एंबुलेंस से सुबह 6:00 रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident: हादसे के बाद कई बार पलटी कार, ऋषभ पंत की मदद करने के बजाए उनके पैसे लेकर भागे युवक सुबह 6:15 पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग पर काबू पाया। सुबह 6:20 पर चिकित्सकों ने ऋषभ पंत का एक्स-रे कराया गया। सुबह 6:30 बजे हादसे की सूचना पर एसपी देहात अस्पताल में पहुंचे। सुबह 6:30 बजे ऋषभ पंत को प्राथमिक उपचार शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident: मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जाना हाल, कहा- राज्‍य सरकार उठाएगी इलाज का सारा खर्च सुबह 6:32 ऋषभ पंत की मां सरोज पंत अस्पताल में पहुंचीं। सुबह 8:20 ऋषभ पंत को रुड़की से देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया। सुबह 10:00 एंबुलेंस ऋषभ पंत को लेकर देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल पहुंची। यहां विशेषज्ञ उनका उपचार कर रहे हैं।उपचार में लगी तमाम डॉक्टरों की टीम

मैक्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा आशीष याग्निक ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बाहर से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई पड़ रही है। कमर, सिर और पैर में वह चोट बता रहे हैं।

हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, फिजिशियन समेत तमाम डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है। कुछ महत्वपूर्ण जांच कराई जा रही हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल बुलेटिन कुछ देर बाद जारी किया जाएगा। उधर ऋषभ पंत के स्वजन भी अस्पताल में पहुंचे हैं। हालांकि मीडिया या अन्य व्यक्तियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।