PAK vs ENG: अगर बारिश की भेट चढ़ा T20 वर्ल्ड कप का फाइनल तो इस टीम को मिलेगी वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी

Featured News

PAK vs ENG: अगर बारिश की भेट चढ़ा T20 वर्ल्ड कप का फाइनल तो इस टीम को मिलेगी वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी

 


PAK vs ENG: बारिश की वजह से रद्द होगा World Cup 2022 का फाइनल मुकाबला! जानिए किस टीम के हाथ लगेगी चमचमाती ट्रॉफी∼ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर रविवार को आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. जिसके लिए फैंस का उत्साह चरम पर है. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं. जहां पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल में एक तरफ़ा हराया था. वहीं इंग्लैंड ने भी भारत को पूरे 10 विकेट से मात दी थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि फाइनल मुकाबले (PAK vs ENG) में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है.

PAK vs ENG: पिच रिपोर्ट

Melbourne Cricket Ground-PAK vs ENG-Pitch Report-ICC T20 WC 2022

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक रोमांचक फाइनल मुकाबला खेले जाने की पूरी उम्मीद है. वहीं इस मैदान की पिच की बात करें तो एमसीजी की पिच तेज़ गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों दोनों के लिए कारगर साबित होती है. यहां पर स्पिनर्स को इतनी मदद नहीं मिलती. इस पिच पर गेंद अच्छा कैरी करती है. वहीं यहां उछाल भी देखने को मिलता है. जिसके चलते तेज़ गेंदबाज़ों को तो मदद मिलती ही है. लेकिन साथ ही बल्लेबाज़ों को यह फायदा होता है कि गेंद बल्ले पर पूरी तरह से आती है.

मेलबर्न में पहली पारी का औसतन स्कोर 141 जबकि दूसरी पारी का 128 है. वहीं इस मैदान में चेज़ करना टीमों का ज़्यादा पसंद है. अब तक यहां खेले गए 20 मुकाबलों में से 8 मुकाबले पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं और 11 मैच दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं. ऐसे में 6 नवंबर को जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकता है.

PAK vs ENG: वेदर रिपोर्ट

PAK vs ENG: Weather Report; icc t20 wc final 2022

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम की बात करें तो, मैच के दौरान मौसम ठंडा रहने वाला है. आसमान में बादलों का ढकाव देखने को मिलेगा इस बात की भी पूरी संभावना है. वहीं मैदान में ठंडी हवा के साथ-साथ सुहाना मौसम भी देखने को मिल सकता है. अगर बारिश ने मैच में खलल पैदा नहीं की तो मुकाबला भारतीय समयनुसार 1:30 बजे शुरू होगा.

मैच वाले दिन मेलबर्न का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. जबकि ह्यूमिडिटी 74 प्रतिशत होगी. वहीं 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवा चलेगी. जबकि वेदर डॉट कॉम के मुताबिक 70 प्रतिशत बारिश के आसार भी हैं.

ऐसे में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में बारिश दखल दे सकती है. हालांकि अगर 13 नवंबर को बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हुआ तो, 14 नवंबर (रिज़र्व डे) को मैच खेला जाएगा. लेकिन अगर उस दिन भी बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ तो, वर्ल्डकप की ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी.