“ये तुम्हारे कर्म है”, Mohammed Shami ने Shoaib Akhtar के जख्मों पर छिड़का नमक, पाकिस्तान की हार पर लिए मजे

Featured News

“ये तुम्हारे कर्म है”, Mohammed Shami ने Shoaib Akhtar के जख्मों पर छिड़का नमक, पाकिस्तान की हार पर लिए मजे

 Mohammed Shami: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का फ़ाइनल मुकाबला 13 नवंबर रविवरा को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड से 5 विकेट से हार गई. ऐसे में पाकिस्तान का एक बार फिर T20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना, सपना ही रह गया.



बता दें कि पिछले साल यूएई में हुए विश्वकप में भी पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा था. जहां ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें मात दी थी. वहीं अब ट्रॉफी के इतनी नज़दीक आकर भी उसे जीत नहीं पाना पाकिस्तान टीम और उनके चाहने वालों को काफी ज़्यादा चुभ रहा है. जिसके चलते पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपना दुख ज़ाहिर किया है. जिस पर भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उनको इस अंदाज़ में जवाब दिया है.

Mohammed Shami ने शोएब को दिया मुंह तोड़ जवाब

Mohammed Shami

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट कर पाकिस्तान टीम के फाइनल गंवाने का अपना दुख ज़ाहिर किया. उन्होंने एक टूटे हुए दिल के इमोजी का इस्तेमाल किया.

जिससे वह यह दिखाना चाहते थे कि पाकिस्तान की हार से उनका दिल टूट गया है. वह बहुत ज़्यादा तकलीफ में हैं. ऐसे में शोएब के इस ट्वीट पर भारतीय टीम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने इस अंदाज़ में रियेक्ट किया कि अब वह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. शमी (Mohammed Shami) ने अख्तर के ट्वीट पर कॉमेंट करते हुए कहा कि,

“सॉरी भाई, इसे कहते हैं कर्मा”

शमी ने अपने इस ट्वीट के आगे तीन टूटे हुए दिल के इमोजी का भी इस्तेमाल किया. बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से पूरे 10 विकेट से मुकाबला हार गया था. जिसके बाद शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की आलोचना की थी. वहीं अब शमी (Mohammed Shami) ने उनको मुंह तोड़ जवाब देकर हिसाब बराबर कर दिया.

इंग्लैंड ने 5 विकेट से दी पाकिस्तान को मात

Ben Stokes-Liam Livingstone

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर फ़ाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि असरदार भी साबित हुआ. पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बोर्ड पर लगा पाए.

जिसमें इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ 3 विकेट लेने वाले सैम करन रहे. वहीं आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं इसके बाद इंग्लैंड टीम ने बल्लेबाज़ी के दौरान शुरुआती लम्हों में ज़रूर कुछ विकेट गंवाए. लेकिन उसके बाद बेन स्टोक्स ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के चलते इंग्लैंड को एक बार फिर T20 विश्वकप का खिताब जितवा दिया. उन्होंने नाबाद 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं मोईन अली ने भी अंत में कुछ अच्छे शॉट लगाए.