विराट ने काटा केक, खाने पर बच्चों की तरह टूट पड़े हार्दिक, तो पंत ने चेहरे पर लगाई क्रीम, देखें किंग कोहली ने ऐसे मनाया 34वां जन्मदिन, देखे कोहली के जन्मदिन का इनसाइड वीडियो

Featured News

विराट ने काटा केक, खाने पर बच्चों की तरह टूट पड़े हार्दिक, तो पंत ने चेहरे पर लगाई क्रीम, देखें किंग कोहली ने ऐसे मनाया 34वां जन्मदिन, देखे कोहली के जन्मदिन का इनसाइड वीडियो

 टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजी और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट इस साल अपना जन्मदिन ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी और टीम कोच के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। दरअसल, भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। ऐसे में किंग कोहली ने अपने 34वें जन्मदिन का जश्न अपनी टीम के साथ मनाया, जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

Virat Kohli ने क्रिकेट कोच के साथ सेलिब्रेट किया अपना 34वां जन्मदिन

Virat Kohli

विराट कोहली 5 नवंबर 2022 का अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। देशी-विदेश के फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं पूर्व कप्तान ने इस साल अपना जन्मदिन अपने घर से दूर मेलबर्न में टीम और क्रिकेट कोच के साथ मनाया। दरअसल, वह इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। इस बीच टीम ने उनका बर्थ्डै एक साथ सेलिब्रेट किया। विराट ने मेलबर्न में पूरी टीम के साथ केक काटा।

उन्होंने टीम इंडिया के मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन के साथ मिलकर अपना बर्थ्डै केक काटा। केक काटने के बाद टीम के विकेकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत उनकी मुंह पर केक लगाते नजर आए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और खुद विराट बच्चों की तरह केक खाते दिखाई दिए। किंग कोहली के जन्मदिन के सेलब्रेशन का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया।

यहां देखिए Virat Kohli  के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो

Virat Kohli को एबी डिविलियर्स ने दी जन्मदिन की बधाई

Virat Kohli

विराट कोहली के जन्मदिन पर उनके अज़ीज़ दोस्त एबी डिविलियर्स ने भी उन्हें बधाई देते हुए एक वीडियो बनाया। उनका यह वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। एबी ने कहा,

”मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं। उम्मीद है कि आपका दिन अच्छा हो। आप एक अच्छे क्रिकेटर तो हैं एक अच्छे इंसान भी हैं। मुझसे दोस्ती के लिए धन्यवाद। आपके और टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप शानदार हो। उम्मीद है फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला हो। वह काफी रोमांचक होगा।”

इसी के साथ बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आ रहा है। वह टीम के लिए खूब रन बटोर रहे हैं। किंग कोहली टूर्नामेंट के चार मैच खेल चुके हैं, जिसमें से वह सिर्फ एक ही बार आउट हुए हैं। वहीं उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 220 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। इस आंकड़े के साथ वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।