IND vs PAK की भिड़ंत से पहले खुली बाबर आजम के टीम की बड़ी पोल, इन तीन कमजोरियों से मिलेगी शिकस्त

Featured News

IND vs PAK की भिड़ंत से पहले खुली बाबर आजम के टीम की बड़ी पोल, इन तीन कमजोरियों से मिलेगी शिकस्त

 टी20 विश्व कप के सुपर 12 के मुकाबलों की शुरूआत 22 अक्टूबर से होने जा रही है और उसके अगले दिन क्रिकेट के इस महाकुंभ का सबसे बड़ा मुकबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों के जलवे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म अप मुकाबले में दिखा दिए है।



लेकिन उसकी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की पोल इग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मुकाबले में हार के साथ ही खुल गई है। वार्म अप मुकाबले के बाद भारत को पाकिस्तान (IND vs PAK) की 3 कमजोरियों के बारे में पता चला है। जिनके दम पर भारत मुकाबला जीत सकता है। आईए जानते हैं पाकिस्तान की 3 कमजोरियों के बारे में अपने इस आर्टिकल के जरिए-

पाकिस्तान की ख़राब गेंदबाजी

england thrash pakistan by 6 wickets in t20 world cup warm up match - नसीम शाह से लेकर शादाब खान तक... पनाहा मांगते दिखे पाकिस्तानी गेंदबाज, इंग्लैंड ने जमकर कूटा - Navbharat Times

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसनैन, वसीम(mohammad wasim) और शाह(naseem shah) का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में बेहद खराब रहा है। इन्होनें खराब इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए जमकर रन लुटाए। कप्तान बाबर (babar azam) को लग रहा था कि शाहीन अफरीदी के आने से गेंदबाजी क्रम मजबूत हो जाएगा। लेकिन हुआ इसका बिल्कुल विपरित। उनके आने से टीम के अन्य गेंदबाज खराब इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करने लगे है। वही टीम के अन्य स्पिनर गेंदबाज शादाब खान और मोहम्मद नवाज बुरी तरीके से पिटते हुए दिखाई दिए। शादाब को तो लियाम लिविंग्स्टोन ने बिना गिनती के ही छक्के मारे।

ख़राब मिडिल ऑर्डर

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने 6 विकेट से पाकिस्तान को रौंदकर दर्ज की जीत

इस टीम की परेशानी एशिया कप से ही मध्यक्रम बल्लेबाजी क्रम रहा है। अगर बाबर आजम और रिजवान किसी मुकाबले में नहीं खेलते है तो पाकिस्तान के पुरखच्चे उड़ल जाते है। वार्मअप मुकाबले में इग्लैंड के खिलाफ एक बार देखा गया कि उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है। शान मसूद और इफ्तीखार के तो बल्लेबाजी क्रम का ही अता-पता नहीं है। कभी शान पहले पायदान पर आते है तो कभी 6वी पायदान पर। यहीं हाल उनके साथी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद का उन्हे तो समझ ही नहीं आ रहा है कि वो टीम में है आखिर है क्यों। पाकिस्तान के कप्तान न तो उन्हें बल्लेबाजी करने देते है और न ही गेंदबाजी। जिसके बाद कह सकते है कि उनकी टीम में होना या न होना बराबर है।


खराब फिल्डिंग बनेगी हार की वजह

Live मैच में अपने खिलाड़ी की हरकत देख बौखलाए पाकिस्तानी कप्तान, माथा खराब हो गया | TV9 Bharatvarsh

पाकिस्तान की टीम में एक भी ऐसा खिलाड़ी नही है जिस पर विश्वास किया जा सकता हो। कोई भी खिलाड़ी कप्तान के विश्वास पर खरा नहीं उतर पा रहा है। इग्लैंड के खिलाफ देखा गया कि खिलाड़ियो के हाथो में गेंद तक पकड़ में नहीं आ रही थी। इससे पहले भी पाकिस्तान का हाल बेहाल ही रहा है। पाकिस्तान की पूरी टीम फिल्डिंग के मामले में दिन प्रतिदिन पिछड़ती जा रही है।

बता दे कि पिछले कुछ समय से भारतीय फैंस क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे है। उनकी उत्सुकता देखते ही बन रही है। भारत के अलावा विश्व जगत इस रावलरी को देखने के लिए नजरे गड़ाकर बैठे हैं।