“हमारे लिए ये दुर्भाग्य की बात है कि हम…”, जिम्बाब्वे से मिली शर्मनाक हार के बाद फूटा बाबर आजम का गुस्सा, इन्हें ठहराया शिकस्त का जिम्मेदार

Featured News

“हमारे लिए ये दुर्भाग्य की बात है कि हम…”, जिम्बाब्वे से मिली शर्मनाक हार के बाद फूटा बाबर आजम का गुस्सा, इन्हें ठहराया शिकस्त का जिम्मेदार

 PAK vs ZIM: बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आज यानि 27 अक्टूबर को टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 चरण में जिम्बाब्वे से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पीछले साल इसी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम के लिए जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हार जाना काफी जलालत भरा है।

साथ ही इस हार के बाद अब पाकिस्तान का टी20 विश्वकप में सफर सिर्फ लीग स्टेज तक ही सीमित रह सकता है। क्योंकि बाबर की


टीम पहले मुकाबले में भारत से भी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस मुकबले के बाद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए बयान दिया है।

जिम्बाब्वे से हार के बाद बोले Babar Azam

Babar Azam of Pakistan during the ICC Men's T20 World Cup match between Pakistan and Zimbabwe at Optus Stadium on October 27, 2022 in Perth,...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए जिम्बाब्वे से मिली शिकस्त उनके इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही पाक के लिए अब सेमीफाइनल का रास्ता तय करना लगभग नामुमकिन हो गया है। पहले मैच में भारत के खिलाफ नतीजा आखिरी गेंद तक गया तो अब जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्हें आखिरी गेंद पर ही मैच गंवाना पड़ा है। इस हार के बाद बाबर ने मुख्य तौर से अपने बल्लेबाजों पर निशाना साधते हुए कहा,

“हम मैच के आधे हिस्से में 130 रन बना लेने की क्षमता पर थे। यह हमारा बहुत निराशाजनक प्रदर्शन है , हम बल्लेबाजी में ठीक प्रदर्शन नहीं कर सके। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में आउट हो गए। जब शादाब और शान साझेदारी कर रहे थे, दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गए और फिर बैक-टू-बैक विकेट ने हमें दबाव की स्थिति में धकेल दिया।

पहले 6 ओवरों में हमने नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल नहीं किया लेकिन हमने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। हम बाहर बैठेंगे, अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे और हम कड़ी मेहनत करेंगे और अपने अगले गेम में मजबूत वापसी करेंगे।”

जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद के रोमांच में मारी बाजी

Bradley Evans and Sikandar Raza of Zimbabwe celebrate the wicket of Babar Azam of Pakistan during the ICC Men's T20 World Cup match between Pakistan...

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई जिम्बाब्वे को उनके बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे और क्रेग एरविन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी थी। जिसके बाद पाकिस्तान टीम ने अपने गेंदबाजों के बूते शानदार वापसी की और जिम्बाब्वे को सिर्फ 130 रनों पर समेट दिया था। 131 रनों का लक्ष्य देखते हुए पाकिस्तान के लिए आसान लग रहा था लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने बाबर आजम की टीम के नाको चने चबवा दिए।