विराट कोहली खुद को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को मानते हैं सबसे महान, बोले – “इनसे बड़ा बल्लेबाज आज तक पैदा नहीं हुआ ”

Featured News

विराट कोहली खुद को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को मानते हैं सबसे महान, बोले – “इनसे बड़ा बल्लेबाज आज तक पैदा नहीं हुआ ”

 भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय टी20 विश्व कप में बल्ले से कोहराम मचा रहे हैं। 3 साल के लंबे समय से खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने धमाकेदार वापसी की। विश्व कप में उनका बल्ला गेंदबाजो के लिए काल साबित हो रहा है। पाकिस्तान और नीदरलैंड़ के खिलाफ खेले गए दोनो मुकाबलो में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर भारतीय टीम को जीत दिलाई। टी20 विश्व कप से पहले कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे।



लेकिन एशिया कप में उनके बल्ले से अफगानिस्तान के खिलाफ शतक निकला है तब से विपक्षी गेंदबाजो को उनके रौद्र रूप का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस खिलाड़ी का एक ट्विट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो भारत और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजो को क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ महान खिलाड़ी मान रहे है। आईए जानते हैं उनके बारे में इस आर्टिकल के जरिए-

सचिन और विविन रिचर्डस क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

All-time greatest Cricket World Cup XI: Sachin Tendulkar, Viv Richards... but who else makes this dream team?

इस सदी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना महान खिलाड़ियो से अक्सर की जाती है। उनके खेलने का स्टाइल और उनका कवर ड्राइव शॉट देखते ही बनती है। लेकिन कोहली अपने जीवन में सचिन तेदुलकर और विविन रिचर्डस को अपना आईडल मानते है। उन्होंने एक ट्विट करते हुए लिखा है कि, “मैं क्रिकेट जगत में सचिन तोंदुलकर और विविन रिचर्डस को सबसे सर्वश्रेष्ठ और महान खिलाड़ी मानता हूं।”

बता दें कि क्रिकेट पर राज करने वाले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन रमेश तेंदुलकर के नाम विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा शतक लगाने का विशाल रिकॉर्ड उनके नाम है। उन्होंने अपने करियर में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड होगा। जिसे उन्होंने हासिल न किया हो। वहीं वेस्टइंड़ीज की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विविन रिचर्डस ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई ऐसी शानदार पारियां खेली जिनके कारण विश्व क्रिकेट में उनका नाम विश्व के सबसे महान खिलाड़ियो में शामिल किया जाता है।

Virat Kohli का शानदार क्रिकेट करियर

Virat Kohli के फॉर्म में आते ही इन तीन खिलाड़ियों के करियर पर मंडराया संकट

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए खेलते हुए डेब्यू मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में खेला। उन्होंने टेस्ट में 102 मुकाबलो की 173 पारियो में 8074 रन बनाए है। उनके नाम टेस्ट में 28 अर्धशतक और 27 शतक शामिल है। वहीं वनड़े में उन्होंने 262 मुकाबलो की 253 पारियों में 12344 रन बनाए है। इस दौरान उनके नाम 64 अर्धशतक और 43 शतक भी निकले और टी20 मुकाबलो में खेलते हुए उन्होंने 111 मुकाबलो की 103 पारियों में 138.46 के सट्राइक रेट से 3856 रन बनाए है। उनके नाम इस दौरान 35 अर्धशतक और 1 शतक शामिल रहा है।