Out होने के बाद अफगानी गेंदबाज को बल्ला दिखाना आसिफ को पड़ा महंगा, फैंस ने पाकिस्तानियो की जमकर की पिटाई , देखे वीडियो

Featured News

Out होने के बाद अफगानी गेंदबाज को बल्ला दिखाना आसिफ को पड़ा महंगा, फैंस ने पाकिस्तानियो की जमकर की पिटाई , देखे वीडियो

 पाकिस्तान के साथ जब भी कोई टीम मैच खेलती है तो उस दौरान कुछ ना कुछ कुछ ऐसी घटना सामने आती है, जिसकी वजह से कई खिलाड़ी अचानक चर्चा में आ जाते हैं। इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2022 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का पिछला मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया है, जिसमे पाकिस्तान को एक विकेट से जीत मिली है।

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

उस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह निर्णय बेहतर साबित हुआ। क्योंकि अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन बना पाई। फिर 130 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उनकी स्थिति भी अच्छी नहीं रही, लेकिन अंत में एक विकेट से उन्हें जीत मिला। उस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिस वजह से हर क्रिकेट फैंस निराश हुए।

आसिफ अली ने गेंदबाज को दिखाई बल्ला

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फरीद अहमद मलिक ने आसिफ अली को करीम जन्नत के हाथों कैच आउट करवा दिया। उसके बाद फरीद और अफगानिस्तान के अन्य खिलाड़ी जश्न मनाने लगे।

फरीद अहमद मलिक की गेंद अपर आउट होना तथा उन्हें जश्न मनाना आसिफ अली को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। क्योंकि आसिफ को लग रहा था कि अब पाकिस्तान की टीम हार जाएगी। इस वजह से आसिफ अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद से भीड़ गए, फिर उस स्थिति को संभालने के लिए अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान दोनों देशों के खिलाडियों को आना पड़ा।

फैंस ने पाकिस्तानियों की कर दी पिटाई

आसिफ अली ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक के साथ जो सलूक किया था, उसकी वजह से फैंस बहुत निराश हुए थे। जब अंतिम ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने लगातार दो छक्के लगाकर पाकिस्तान की झोली में मैच डाल दिया, उसके बाद अफगानिस्तान के फैंस गुस्से से लाल हो गए।

फिर अफगानिस्तान के समर्थकों ने पाकिस्तान के फैंस के उपर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। आप उपर दिए गए वीडियो में अच्छी तरह देख सकते हैं कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के चाहने वाले पाकिस्तानियों के उपर किस तरह अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। उस मैच में मिली जीत के साथ पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बना चुकी हैं जो 11 सितंबर को श्रीलंका के साथ खेला जाएगा।