झूलन गोस्वामी को विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोए कप्तान हरमप्रीत, वीडियो देखकर आपकी भी भर आएँगी आंखे, ये है वजह

Featured News

झूलन गोस्वामी को विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोए कप्तान हरमप्रीत, वीडियो देखकर आपकी भी भर आएँगी आंखे, ये है वजह

 इंग्लैंड महिला टीम के बीच चल रही वनडे सीरीज का आखिरी मैच शनिवार 24 सितंबर को खेला गया। भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह आखिरी मैच था। झूलन के नाम महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। झूलन के विदाई मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर भावुक हो गईं।



तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा कर चुकी है। भारत ने सीरीज के पहले दो मैच जीतकर जीत की बढ़त बना ली थी। तीसरा मैच शुरू होने से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को विशेष सम्मान दिया गया। इस दौरान भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की आंखों में आंसू आ गए। हरमनप्रीत का बतौर कप्तान झूलन के प्रति सम्मान इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और वायरल भी हो रहा है।

झूलन के करियर की बात करें तो उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें कोई और महिला क्रिकेटर नहीं तोड़ पाई है। उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (महिला) में 353 के साथ सबसे अधिक विकेट हैं। उनके नाम महिला वनडे क्रिकेट में 253 विकेट का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने महिला विश्व कप में 43 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट भी लिए हैं। झूलन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक ओवरों का रिकॉर्ड भी है।

झूलन भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन बार एशिया कप जीत चुकी हैं। उन्होंने खेले गए 12 टेस्ट मैचों में कुल 44 विकेट लिए। वनडे क्रिकेट में खेले गए 203 मैचों में उनके नाम 253 विकेट हैं। उन्होंने खेले गए कुल 68 टी20 मैचों में कुल 56 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर, ज़ूलन ने एक खेद व्यक्त किया। हालांकि उनका करियर लंबा और शानदार रहा है, लेकिन उन्होंने खुद इस बात का अफसोस जताया है कि वह एक भी आईसीसी विश्व कप नहीं जीत पाई हैं।