महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर १४३ रन की शानदार पारी के बाद बड़ा खुलासा, बोली जब मैं इंग्लैण्ड के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही थी तो ......

Featured News

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर १४३ रन की शानदार पारी के बाद बड़ा खुलासा, बोली जब मैं इंग्लैण्ड के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही थी तो ......

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर  ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को 111 गेंदों पर नाबाद 143 रन की आकर्षक पारी खेली. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 88 रन से हराकर 23 साल बाद उसकी धरती पर वनडे सीरीज जीत ली. भारत ने आखिरी बार 1999 में इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती थी. तब 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे शनिवार को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम तीसरे वनडे में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई देने के लिए तैयार है. जीत के बाद हरमनप्रीत ने बड़ा खुलासा किया.



हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘जब हम इंग्लैंड आए थे तो हमारा लक्ष्य सीरीज जीतना था. आज हमें महत्वपूर्ण जीत मिली और सभी ने इसमें अपना योगदान दिया. जब मैं बल्लेबाजी कर रही थी तो पहले 50 रन तक बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. मैंने अपना समय लिया और हरलीन के साथ अहम साझेदारी की. विकेट पर टिकने के बाद मैंने मैंने खुलकर बल्लेबाजी की.’

लॉर्ड्स में खेला जाएगा तीसरा वनडे, झूलन लेंगी संन्यास
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘लॉर्ड्स में होने वाला आखिरी मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद झूलन संन्यास ले लेंगी और हम बिना किसी दबाव के इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं. मुझे बहुत खुशी है कि हम आज जीत दर्ज करने में सफल रहे और अब हम उस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं.’

इधर, इंग्लैंड की कप्तान एमी जोंस ने कहा, ‘हार को पचा पाना मुश्किल होता है. भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करके हमसे जीत छीन ली. हरमन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. हरमन के लिए गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल था और यह हार हमारी युवा गेंदबाजों के लिए अच्छा सबक है. जब भी हमने अच्छी गेंदबाजी की कोशिश की, हरमन ने गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाकर रन बटोरे. हमें सुधार करने की जरूरत है. हमारे कई सीनियर खिलाड़ी नहीं इस सीरीज में नहीं खेल रहे.’

इंग्लैंड के वर्तमान दौरे के बाद 39 वर्षीय झूलन गोस्वामी अपने दो दशक तक चले करियर को अलविदा कह देंगी. हरमनप्रीत ने कहा, ‘अगले मैच में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह उनका (झूलन) आखिरी मैच होगा. हम निश्चित तौर पर वह मैच जीतना चाहेंगे.’