आखिरी सफर पर निकले राजू श्रीवास्तव, राजू जी की विदाई पर रो पड़े ये मशहूर सितारे

Featured News

आखिरी सफर पर निकले राजू श्रीवास्तव, राजू जी की विदाई पर रो पड़े ये मशहूर सितारे

 58 साल के कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का बुधवार का निधन हो गया था। आज यानी 22 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो राजू का परिवार और करीबी दोस्त कुछ ही देर में दिल्ली के निगमबोध शमशान घाट पहुंचने वाले हैं। राजू के द्वारका के घर (दशरथपुरी) से उनकी अंतिम यात्रा निकल चुकी है। बता दें कि एंबुलेंस में राजू के पार्थिव शरीर को शमशान घाट ले जाया जा रहा है। गाड़ी को फूलों से सजाया गया है और उसपर कॉमेडियन की मुस्कुराती फोटो भी लगाई गई है। इस मौके पर बड़ी संख्या में फैंस राजू के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सभी की आंखे नम दिखी। कई तो उनकी फोटोज क्लिक करते भी नजर आए। वहीं, राजू को अंतिम विदाई देने उनके दो खास दोस्त सुनील पाल ( Sunil Pal) और एहसान कुरैशी (Ahsaan Quresh) भी पहुंचे हैं।



वो हमारे गुरु थे और हमेशा रहेंगे- सुनील पाल
नम आंखों से अपने जिगरी दोस्त राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने पहुंचे सुनील पाल बेहद मायूस नजर आए। दोस्त को खोने के गम में वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहे है। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए वह रुआंसे हो गए। उन्होंने कहा- हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे। वो हमारे टीचर थे और हमेशा रहेंगे। इस मौके पर एहसान कुरैशी भी मौजूद थे। उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है। अपने दोस्त की अंतिम यात्रा में शामिल एहसान ने भी मीडिया से बात की। इस मौके पर मौजूद राजू के कई फैन्स आंखों में आंसू लिए उनके अंतिम दर्शन करते नजर आए। आपको बता दें कि जैसी ही बुधवार को राजू के निधन की खबर सामने आई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान से लेकर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। 


43 दिन से थे एम्स में भर्ती
आपको बता दें कि 10 अगस्त को दिल्ली की एक होटल के जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था। दरअसल हुआ यूं था कि राजू जिम में ट्रेड मील पर चल रहे थे और अचानक गिर गए और इससे उनके सिर पर चोट आई। उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। पिछले 43 दिन से डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे थे। वे लंबे समय तक वेंटिलेटर पर रहे और आखिरकार बुधवार को वे जिंदगी की जंग हार गए।