खुद को 'बीफ' प्रेमी बताते रणबीर का वीडियो वायरल, फिर से ‘ब्रह्मास्त्र’ के बायकॉट की मांग see Video

Featured News

खुद को 'बीफ' प्रेमी बताते रणबीर का वीडियो वायरल, फिर से ‘ब्रह्मास्त्र’ के बायकॉट की मांग see Video


खुद को  बीफ  प्रेमी बताते रणबीर का वीडियो वायरल,  ब्रह्मास्त्र  को बॉयकॉट करने की मांग शुरू

रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज़ पर है. प्रमोशन चल रहा है. इस सब के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रणबीर खुद को बड़ा 'बीफ' प्रेमी बता रहे हैं. गाय और भैंस दोनों के ही मांस को अंग्रेज़ी में Beef कहा जाता है.


ये वीडियो 2011 का है. रणबीर अपनी फिल्म 'रॉकस्टार' प्रमोट करने के लिए कुणाल विजयकर के शो 'द फूडी इन टाइम्स नाव' पर पहुंचे थे. यहां रणबीर अपने फूड हैबिट्स के बारे में बता रहे थे. यानी उन्हें खाने में क्या पसंद है, क्या नहीं! इस बातचीत में उन्होंने कुणाल से बात करते हुए कहा-

''मुझे चिकन कुछ खास पसंद नहीं है. मुझे लगता है कि चिकन नॉन-वेजेटेरियन लोगों का सोया है. मैं मटन, पाया, बीफ और लाल मास खाना पसंद करता हूं. मुझे बीफ बहुत पसंद है.'' 
(“I’m not a big chicken guy, I feel the chicken is the soya food on non-vegetarians, I’m a more mutton, paaya, beef, red meet, I’m a big beef guy.”)

11 साल पुराने उस इंटरव्यू का ये वाला हिस्सा काटकर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. इस वीडियो के आधार पर लोग रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं. जनता का कहना है कि रणबीर 'ब्रह्मास्त्र' में शिव का रोल कर रहे हैं. दूसरी तरफ वो खुद को बीफ प्रेमी बताते हैं. आपको कुछ कमेंट नीचे दिखा रहे हैं, जिसमें लोग रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं-

एक भाई साब लिखते हैं- हम उन हिंदूओं के लिए प्रार्थना करेंगे, जो इन बेवकूफों की फिल्म देखने के लिए पैसे खर्च करते हैं. इस बीफ वाले इंसान की फिल्म नहीं देखूंगा.

2. दीपेश नाम के ट्विटर यूज़र इस वीडियो को कोट करके लिखते हैं-एक तरफ ब्रह्मास्त्र का शिवा और एक तरफ बीफ गाई. #Boycottbrahmastra

3.विराज 111 नाम के साथी लिखते हैं- हम ब्रह्मास्त्र को कैसे सपोर्ट कर सकते हैं. हिंदूओं पर आधारित कहानी और उसका नायक बीफ खाता है #BoycottBrahmastra

एक गुट जहां रणबीर को ट्रोल करने में लगा हुआ, तो दूसरा धड़ा उनका बचाव कर रहा है. रणबीर को डिफेंड करते हुए लोग कह रहे हैं कि इंडिया में गौमांस आसानी से उपलब्ध नहीं होता. और ये कि गाय और भैंस दोनों के ही मांस को बीफ कहा जाता है.