CM योगी ने बदला अंग्रेजो के ज़माने का कानून, अब यूपी में बन्द हिंदू कैदियों को मिलेगी इस बात की आजादी , जाने पूरा मामला

Featured News

CM योगी ने बदला अंग्रेजो के ज़माने का कानून, अब यूपी में बन्द हिंदू कैदियों को मिलेगी इस बात की आजादी , जाने पूरा मामला

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार (16 अगस्त, 2022) को कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। योगी सरकार ने बैठक में ब्रिटिश काल (British Period Jail Manual) के जेल मैनुअल से आजादी लेने का फैसला लिया है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश में नए जेल मैनुअल (Jail Manual) को मंजूरी दे दी गई है। अब नई जेल में हिंदुओं के लिए खीर बनेगी और मियां को खजूर मिलेंगे।




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने 16 प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है। इससे अंग्रेजों के जमाने से जेल मैनुअल को लेकर चले आ रहे कानूनों में बदलाव किया जाएगा। यह जेल मैनुअल 1941 में बना था। नए जेल मैनुअल के तहत जेल कर्मियों को 303 रायफल की जगह 9 एमएम की पिस्टल मिलेगी। इसके अलावा, लॉकअप जेल की व्यवस्था भी होगी।

वहीं, कैबिनेट बैठक के बाद कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि आज हुई बैठक में अंग्रेजों के समय के जेल मैनुअल में बदलाव किया गया है। कारागार मंत्री के मुताबिक, आज जो प्रस्ताव पास किए गए हैं, उसके अनुसार नए जेल मैनुअल के तहत प्रदेश की जेलों को 4 श्रेणियों में बाँटा गया है। इसके तहत अब महिला बंदियों को जेल में मंगलसूत्र और सलवार-सूट पहनने की अनुमति होगी। जेल में बंदियों को खीर, गुड़ और खजूर भी मिलेगा। कुख्यात बंदियों के लिए उच्च सुरक्षा कारागार बनाया गया है। इसके अलावा कारागार में जन्मे बच्चों का जेल में ही नामकरण संस्कार होगा। यही नहीं माँ या पिता के साथ-साथ जेल में रहने वाले बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क भी बनेगा।

बता दें कि नए मैनुअल में महिला बंदियों को करवा चौथ, छठ और तीज का व्रत रखने की अनुमति भी होगी। महिला बंदियों को नारियल का तेल और शैम्पू भी दिया जाएगा। बंदी कैंटीन का प्रावधान और कैंटीन के 10 प्रतिशत लाभांश से बंदी कल्याणकारी कोष की स्थापना की जाएगी। कारागार मुख्यालय में सूचना एवं प्रौद्दोगिकी प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। इन सबके अलावा बंदियों को स्वस्थ और फिट रखने के लिए कारागार के अंदर योग और व्यायाम की व्यवस्था भी की जाएगी।