Discount On Realme C15: Flipkart पर सेल, 10 हजार रुपये से कम में मिल रहा 6000mAh बैटरी और 5 कैमरे वाला फोन

Featured News

Discount On Realme C15: Flipkart पर सेल, 10 हजार रुपये से कम में मिल रहा 6000mAh बैटरी और 5 कैमरे वाला फोन

Discount on Realme C15: 10 हजार रुपये से कम में पावरफुल बैटरी, बड़ी स्क्रीन और चार रियर कैमरे वाला फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। पॉप्युलर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रही Realme Days Sale में Realme C15 पर शानदार ऑफर मिल रहा है। 

realme-c15

Discount on Realme C15: 10 हजार रुपये से कम में पावरफुल बैटरी, बड़ी स्क्रीन और चार रियर कैमरे वाला फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। पॉप्युलर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Realme Days Sale चल रही है। इस सेल में रियलमी में स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट-ऑफर मिल रहे हैं। 6000 mAh बैटरी और 6.52 इंच स्क्रीन वाला Realme C15 स्मार्टफोन इस सेल में 10 हजार रुपये से कम दाम में मिल रहा है। आइए आपको इस ऑफर के बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - Realme 7i Offer Price: Flipkart पर जबरदस्त ऑफर, ₹12 हजार से भी कम में मिल रहा 64MP कैमरे वाला फोन

REALME C15 PRICE IN REALME DAYS SALE

फ्लिपकार्ट पर चल रही रियलमी डेज सेल में Realme C15 स्मार्टफोन 9999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में इसकी ओरिजन प्राइस 11,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके यह फोन खरीदेंगे, तो 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में हर महीने 1,667 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट-ईएमआई या स्टैंडर्ड ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। 



REALME C15 की खूबियां

रियलमी सी15 में 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Mediatek Helio G35 प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन 3GB रैम व 32GB स्टोरेज और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज के साथ दो वेरियंट में आता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉइड 10 पर काम करता है। 

रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का एक और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



रियलमी सी15 में 6000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पीछे की तरफ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन में सभी बेसिक फीचर्स मिलते हैं।