UP के 75 में से केवल इस जिले में दिखेगा छल्लेदार सूर्यग्रहण

Featured News

UP के 75 में से केवल इस जिले में दिखेगा छल्लेदार सूर्यग्रहण


सहारनपुरः साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून रविवार को लग रहा है। ऐसे में देश की तमाम मंदिरों के कपाट बंद होने की भी सूचना लोगों को दे दी गई है। वहीं दिलचस्प बात है कि उत्तर प्रदेश सहारनपुर का बेहाट कस्बा प्रदेश के 75 जिलों में से एकमात्र ऐसा जिला है जहां से वलयाकार सूर्यग्रहण पूरा दिखाई देगा। यूपी में बाकी किसी भी अन्य शहर में यह दिखाई नहीं देगा।

बता दें कि सहारनपुर से जैसे-जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड की ओर बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे सूर्य ग्रहण ग्रहण आंशिक होता जाएगा। इसी रिंग ऑफ फायर के कारण ढेर सारे खगोल शास्त्री और वैज्ञानिक 21 जून को बेहाट पहुंच रहे हैं।

लखनऊ के इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिस जगह पर पूरा वलयाकार सूर्यग्रहण या पूर्ण सूर्यग्रहण होता है। वहां दोबारा ऐसी खगोलीय घटना 360 सालों बाद ही होती है।