
दिव्गंत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल की शिकायत पर केआरके के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है।

राहुल कनाल ने पुलिस को बताया कि कमाल आर खान ने 30 अप्रैल को दोनों एक्टर्स को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्हें जल्दी नहीं मरना चाहिए, क्योंकि शराब के दुकानें खुलने वाली हैं।

वहीं इमरान खान पर भी केआरके ने 28 अप्रैल को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और अगले दिन ही वो दिया को अलविदा कह गए थे।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने इमरान और ऋषि कपूर पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर केआरके के खिलाफ धारा 294 और आईपीसी के अन्य प्रावधानों के तहत FIR दर्ज कर ली है। अभी मामले की जांच चल रही है और उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।