लॉकडाउन के दौरान आपको जिओ में नहीं मिल रही है पहले वाली इंटरनेट स्पीड तो अपनाएं यह ट्रिक

Featured News

लॉकडाउन के दौरान आपको जिओ में नहीं मिल रही है पहले वाली इंटरनेट स्पीड तो अपनाएं यह ट्रिक


क्या आपको लगता की दुसरो के मुकाबले आपके स्मार्टफोन में जिओ की स्पीड बहुत कम है ? आप भी यही सोचते है की अब 4G डेटा की स्पीड वो नहीं आ रही जो पहली आती थी।


 अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आज की यह खबर आपके लिए है।



आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जानकारी लेकर आये है जिससे आपकी 4G इंटरनेट की स्पीड तेज हो जायेगी तो चलिए जानते है कुछ ऐसी ही आसान सी ट्रिक जिनका बदलाव कर आप अपने फ़ोन में कर के अपने इंटरनेट की स्पीड को दोगुना कर सकते है।  



अगर आपके स्मार्टफोन में जिओ 4G डेटा की स्पीड बहुत कम आती है तो सबसे पहले आप अपने फ़ोन में अपने APN में बदलाव कीजिये ख्याल रखे की इसका नेटवर्क LTE हो क्युकी अगर नेटवर्क का चुनाव आपने 2G या 3G कर रखा है तो आपको असली 4G स्पीड नहीं मिल पायेगी।  


ध्यान रखे की जब भी आप अपने फ़ोन को यूज़ करते है तो सब कुछ आपके फ़ोन में सेव हो जाता है जिसे कैश फाइल बोला जाता है इस कैश फाइल्स के कारण भी बहुत बार फ़ोन की स्पीड पर बहुत फर्क पड़ता है तो समय समय पर इस तरह के  कैश फाइल्स को डिलीट करते रहे इससे आपके फ़ोन की स्पीड तेज हो जाएगी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद