Happy Birthday Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के वो 5 गाने जिन्हें देखकर आज भी लोगों का दिल धक-धक करने लग जाता है

Featured News

Happy Birthday Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के वो 5 गाने जिन्हें देखकर आज भी लोगों का दिल धक-धक करने लग जाता है


Happy Birthday Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के वो 5 गाने जिन्हें देखकर आज भी लोगों का दिल धक-धक करने लग जाता है
माधुरी दीक्षित जन्मदिन स्पेशल
Happy Birthday Madhuri Dixit: बॉलीवुड की डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. 15 मई को जन्मी माधुरी दीक्षित के माता-पिता उन्हें एक डॉक्टर बनते हुए देखना चाहते थे. लेकिन डांस और एक्टिंग की रूचि के चलते उन्होंने फ़िल्मी दुनिया का रुख किया. माधुरी दीक्षित को 9 साल की उम्र में ही बतौर डांसर स्कॉलरशिप मिल गई थी. माधुरी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म अबोध से हुई थी. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली फिल्म तेजाब से. फिल्म में अपने गाने एक दो तीन से उन्होंने सबका दिल जीत लिया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर की बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला.
इसके बाद माधुरी दीक्षित ने राम लखन, परिंदा, त्रिदेव, किशन कन्हैया, बेटा, प्रहार जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में दी. आमिर खान की फिल्म दिल के लिए उन्हें फिल्म फेयर की बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब मिला. तो वहीं हम आपके है कौन फिल्म ने उन्हें हर घर की फेवरेट बना दिया. बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए माधुरी को सलमान खान से ज्यादा फीस दी गई थी.
हालांकि शादी के बाद माधुरी दीक्षित अमेरिका चली गई और जब वापस आई तो देवदास को छोड़कर उनकी कोई फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी. माधुरी के इस जन्मदिन पर देखते हैं उनकी फिल्मों के वो 5 गाने. जिसमें माधुरी के नच का दम और अंदाज आज भी लोगों के दिलों का धक धक करने पर मजबूर कर देता है.
घाघरा (ये जवानी है दीवानी)

चने के खेत में (अंजाम)

दीदी तेरा देवर दीवाना (हम आपके है कौन)

चोली के पीछे क्या है (खलनायक)

एक दो तीन (तेजाब)

माधुरी दीक्षित के हुस्न के तो करोड़ों लोग दीवाने हैं. लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा रही वो थे पेंटर एम एफ हुसैन. जिन्होंने हम आपके हैं कौन को 67 बार देखा था.