Coronavirus से जुड़ा है Amitabh Bachchan के टीवी शो KBC 12 का पहला सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

Featured News

Coronavirus से जुड़ा है Amitabh Bachchan के टीवी शो KBC 12 का पहला सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

Read Latest TV News : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शुरू की कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 12) के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, पहला सवाल ही है कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ, पढ़िए रिपोर्ट-

Coronavirus से जुड़ा है Amitabh Bachchan के टीवी शो KBC 12 का पहला सवाल, क्या आपको पता है जवाब?
TV News: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति  के लिए कमर कस ली है। इस टीवी शो के लिए बिग बी ने अपने घर पर रहकर ही प्रोमो शूट किया था। अब एक्टर इस टीवी शो का पहला सवाल भी दर्शकों से पूछ चुके हैं। अमिताभ बच्चन के इस टीवी शो का एक प्रोमो रिलीज करते हुए ये सवाल दर्शकों से पूछा गया है। खास बात ये है कि इस बार इस गेम शो का पहला सवाल पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रहे कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है। अमिताभ बच्चन ने गेम की प्रक्रिया का आगाज करते हुए पहला सवाल पूछा है, ‘कोविड-19 या कोरोना वायरस 2019 नाम की बीमारी की पहचान सबसे पहले चीन के किस शहर में की गई।? ए- शेंजो, बी- वुहान, सी- बीजिंग या डी- शंघाई।’ बस इस बेहद से आसान सवाल का जवाब देकर दर्शक कौन बनेगा करोड़पति 12 (KBC 12) का हिस्सा बन सकते हैं। Also Read - Kaun Banega Crorepati 12: बिग बी ने बताया कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कैसे की प्रोमो की शूटिंग ? पढ़िए पूरी रिपोर्ट
ये है कौन बनेगा करोड़पति 12 के रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल Also Read - KBC 12 लेकर आ रहे हैं Amitabh Bachchan, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन


जल्दी शुरू होगा केबीसी 12


अमिताभ बच्चन का ये सुपरहिट टीवी शो जल्दी ही छोटे पर्दे पर आने वाला है। प्रोमो के जरिए साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के डर के बीच भी जब देश नहीं रुका तो ये गेम शो भी नहीं रुकेगा। इस गेम शो में हिस्सा लेने की प्रक्रिया बीती रात 9 मई से शुरू हो चुकी है। पूछे गए पहले सवाल का जवाब दर्शकों को 10 मई रात 9 बजे तक देना है। अगर आपने इस सवाल का जवाब दे दिया तो संभव है कि आपकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से जल्दी ही हो पाए।