हिमांशु राज बने बिहार बोर्ड के टॉपर, जानिए उनकी सफलता का राज

Featured News

हिमांशु राज बने बिहार बोर्ड के टॉपर, जानिए उनकी सफलता का राज

पटना : बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। 10वीं की परीक्षा में कुल 14,94,071 छात्र बैठे थे। लगभग 80.59 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। रोहतास के हिमांशु राज ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। हिमांशु राज ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार वालों को देते हुए सक्सेस का राज खोला।

हिमांशु राज को कुल 481 नंबर मिले। 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यानी उनके 500 में 481 अंक आए हैं। हिमांशु रोहतास के जनता हाईस्कूल में पढ़ाई करते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वे टॉप टेन में आ सकते हैं। हिमांशु राज ने कहा कि वे सिर्फ एक ही ट्यूशन करते थे और उनके पिता जी भी उनको पढ़ाते थे। उन्होंने बताया कि वे रोजाना 14 घंटे पढ़ाई करते थे।
आपको बता दें समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार सेकेंड टॉपर बने हैं, जबकि भोजपुर के शुभम तीसरे नंबर पर, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली तीसरी टॉपर बनी हैं।
मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में कुल 12,04,030 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.59 फीसदी है।