54 हजार तक पहुंच सकता है सोना, आज सोने-चांदी की कीमतों में इतने रुपए की हुई बढ़ोतरी

Featured News

54 हजार तक पहुंच सकता है सोना, आज सोने-चांदी की कीमतों में इतने रुपए की हुई बढ़ोतरी


News18 : May 26, 2020, 05:38 PM
नई दिल्ली। सोना-चांदी के दाम आजकल आसमान छु रहे हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार के मुकाबले आज यानी मंगलवार 26 मई को सोना 10 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया तो वहीं चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। आज सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 47090 रुपये पर बिका। इससे पहले यह शुक्रवार को 47100 रुपये पर था। आज चांदी के भाव में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 940 रुपये प्रति किलो उछाल के साथ चांदी 47985 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं 23 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
54,000 तक जा सकता है सोने का भाव
गोल्ड के भाव की बात करें तो एक बार फिर यह 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उपर जा चुका है। निकट भविष्य में इसका आउटलुक भी पॉजिटिव है। कुछ जानकार इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि अगले 12 महीने में गोल्ड का भाव 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है।
गोल्ड इन्वेस्टमेंट में जबरदस्त तेजी
दरअसल, किसी भी वित्तीय संकट या ऐसे समय बाजार में जब उथल-पुथल सबसे ज्यादा दिखाई देती है, उस दौरान गोल्ड में निवेश (Investment in Gold) करना सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें जोखिम कम और रिटर्न अच्छा होता है। पिछले एक साल में गोल्ड पर 40 फीसदी का रिटर्न (Return on Gold) मिला है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 के पहले तिमाही के दौरान गोल्ड में जबरदस्त इन्वेस्टमेंट डिमांड देखने को मिली है। इस रिपोर्ट में कहा गया, 'साल-दर-साल के आधार पर इस दौरान गोल्ड डिमांड 80 फीसदी बढ़करर 539।6 टन रहा।'
कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, ऑर्गेनाइजेशनन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट, मूडीज और विश्व बैंक जैसी संस्थाओं ने वैश्विक ग्रोथ के अनुमान में भारी कमी किया है। यही कारण है कि गोल्ड में निवेश करने को सबसे सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है।