कोरोना: लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने दी अनोखी सजा, वीडियो वायरल

Featured News

कोरोना: लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने दी अनोखी सजा, वीडियो वायरल

कोरोना वायरस का (Coronavirus India) संक्रमण देश में बढ़ता जा रहा है। इसे कम करने के लिए सरकार ने 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन(Lockdown) लगा रहा है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इतनी सख्ती के बाद भी सड़कों पर घूमते (Violated Lockdown) नजर आ रहे हैं। पुलिस इन लोगों को समझाने के लिए अलग अलग तरह से अपील कर रही है।


ऐसे लोगों को समझाने के लिए पुलिस कहीं गाना गाकर तो कहीं सजा दे रही है। लेकिन तिरुपुर पुलिस (Tirupur Police ) ऐसे लोगों को समझाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, तिरुपुर की पुलिस ने लॉकडाउन का उलंघन करने वालों को रोककर उन्हें जबरन एंबुलेंस में बंद कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस वालों ने पहले से ही एंबुलेंस के अंदर एक नकली कोरोना संक्रमित मरीज को लिटा दिया है। कोरोना मरीज को देख लोग इतना डर रहे हैं कि वे किसी भी सूरत में एंबुलेंस में जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं। इसके बाद वे घर से बाहर ना निकले का वादा करते हैं जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। लोग तिरुपुर पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।