कोरोना के खिलाफ मदद के लिए कंगना रनौत ने बढ़ाया अपना हाथ, पीएम केयर फंड में दिया इतना दान

Featured News

कोरोना के खिलाफ मदद के लिए कंगना रनौत ने बढ़ाया अपना हाथ, पीएम केयर फंड में दिया इतना दान

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया डरी हुई है। भारत में भी इस वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के बिगड़ते हालात देख बॉलीवुड सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सभी अपनी तरफ से कुछ न कुछ धनराशि दान कर रहे हैं। कंगना रनौत की बहन रंगोली ने अब बताया कि कंगना ने पीएम केयर फंड में कितना दान किया है।


रंगोली ने कंगना के डोनेशन का खुलासा करते हुए कहा, 'कंगना ने पीएम केयर फंड में 25 लाख रुपये दान किए हैं और दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को राशन भी बांटा है। हमें एक साथ खड़े होने की जरूरत है। जो हम कर सकते हैं, उसे बेस्ट तरीके से करने की जरूरत है। नरेंद्र मोदी जी को हमारे परिवार की तरफ से आभार।'

कंगना की मां ने दान की पेंशन...
रंगोली ने बताया, 'मेरी मां ने अपनी 1 महीने की पेंशन दान कर दी है। हम नहीं जानते कि ये लॉकडाउन कितना लंबा चलेगा। हमारे पास जो है हमें उसी के साथ जिंदा रहना है, लेकिन हम राष्ट्र के लिए थोड़ा एडजस्ट कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी जी आपका धन्यवाद, हमें योगदान करे का मौका देने के लिए।'