इरफान ने रमजान पर दिया खूबसूरत संदेश, ट्रोलर्स ने फिर भी पीछा नहीं छोड़ा

Featured News

इरफान ने रमजान पर दिया खूबसूरत संदेश, ट्रोलर्स ने फिर भी पीछा नहीं छोड़ा

भारत को अनेक मैच जिताने वाले स्टार क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं. वे कोरोना वायरस (Coronavirus) से लेकर फेक न्यूज (Fake News) तक के मामलों में जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को रजमान (Ramadan) के मुबारक मौके पर सबको शुभकामनाएं दीं और कहा कि घर में रहकर ही इबादत करें. लेकिन ट्रोलर्स ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा और ज्ञान देने लगे.
पूर्व ऑलराउंडर और कॉमेंटेटर इरफान पठान ने शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. पठान कहते हैं, ‘रमजान मुबारक. बहुत लोग कह रहे हैं कि ये जो रमजान का महीना है, बहुत मुश्किल से गुजरने वाला है. रब की तरफ से इम्तहान हैं. मेरे भाई यह इम्तहान नहीं, मौका है. यह अपनी इबादतों में बढ़ोतरी करने का मौका है.’
इरफान पठान आगे कहते हैं, ‘हम हमेशा काम में व्यस्त रहते हैं. और अगर काम में बिजी रहते हुए रोजा रखा जाए तो इबादतों में कुछ कमी रह जाती है. या हम उतनी अच्छी तरह से इबादत नहीं कर पाते, जितनी अच्छे तरीके से करना चाहते हैं. लॉकडाउन के जरिये हम घर में रहेंगे. अगर हम घर में रहेंगे तो हमारे पास इबादत के लिए वक्त ज्यादा रहेगा. हमारे पास ज्यादा से ज्यादा कुरान-ए-शरीफ पढ़ने का मौका होगा. हमें बहुत सारी हदीस सुनकर उन पर अमल करने और अपनी नब्ज पर काबू करने का मौका मिलेगा.’
इरफान पठान आगे कहते हैं, ‘रोजे का पहलू सिर्फ भूखे रहना नहीं है. इसका मतलब अपनी नब्ज पर काबू करना है. आंखों का रोजा, जुबान का रोजा, जिस्मानी रोजा, रूहानी रोजा, ये रोजे के बहुत ज्यादा अहम पहलू हैं. अगर घर में रहेंगे तो यह सब करना बहुत आसान हो जाएगा. हम और ज्यादा इबादत कर पाएंगे. मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर रमजान कभी आया है और ना कभी आएगा. इस सोच के साथ हम रोजा रखेंगे तो बहुत आसानी से और बहुत बेहतर तरीके से सब कुछ होगा. ’
इरफान पठान का यह बेहतरीन संदेश भी कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा,  ‘जनाब शायद आपको मालूम नहीं कि घर को इबादतगाह औरतें बनाती हैं, ना कि मर्द. ये क्यों नहीं सोचते कि अल्लाह हमसे इतना नाराज है कि अपने घर में नहीं बुला रहा है. मस्जिद के मतलब अल्लाह का घर होता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपने ये कभी सोचा है कि अल्लाह ने हमें मस्जिद से दूर कर दिया क्योंकि वो हमसे नाराज है.
हालांकि, इरफान की पोस्ट पर ज्यादा कॉमेंट ऐसे हैं, जो उनका समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आपने इतनी अच्छी तरीके से समझाया है. शानदार.  उम्मीद है कि लोग आपकी बात सुनेंगे और उसे मानेंगे भी.