PM मोदी की स्‍पीच पर बोले केआरके- ब‍िना पैसों के कैसे करे सर्वाइव, ऐसे तो मर जाएंगे

Featured News

PM मोदी की स्‍पीच पर बोले केआरके- ब‍िना पैसों के कैसे करे सर्वाइव, ऐसे तो मर जाएंगे

कोरोना से महामारी की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशहित में एक बार फिर से कठोर कदम उठाया है और पिछले 21 दिनों के लॉकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ाने का फैसला ले लिया है। इस घोषणा के बाद जहां कुछ सिलेब्रिटीज उनके इस फैसले की सराहना कर रहे हैं और इस दौरान काम की लिस्ट भी तैयार कर ली है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने लॉकडाउन से जूझ रहे लोगों की मुश्किलों को लेकर सवाल खड़े किए है।



याद दिला दें कि पीएम मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन के फैसले का बॉलिवुड ने समर्थन दिखाया था और इस दौरान उन्होंने भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने का काम किया। अब पीएम मोदी के लॉकडाउन के बढ़ाने के इस फैसले के तुरंत बाद बॉलिवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। संक्रमण को रोकने के इस प्रयास को लेकर लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के इस फैसले का बॉलिवुड ने समर्थन जताया है।

भारतीय फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा है, 'दोस्तो, 3 मई से पहले तक आप ये सब हासिल कर सकते हैं-
- वजन कम कर सकते हैं/ फिट रह सकते हैं
-खाना बनाना सीख सकते हैं
- नई स्किल सीख सकते हैं
-जिसकी जरूरत न हो उसे फेंक दें/ हल्का जीएं
- नए आइडिया तलाशें और नई दुनिया के लिए तैयार रहें
- #CreativeConsciousness डिस्कवर करें
- सफल बनें।'

विवेक अग्निहोत्री के अलावा कमाल आर खान ने भी पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ की है। हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया है कि पीएम मोदी ने फिर से यह बात नहीं कही कि वे लोग पैसों के बगैर खुद को कैसे जिंदा रखेंगे जो लॉकडाउन में कहीं फंसकर रह गए हैं।

उन्होंने लिखा है कि ऐसे लोगों को अपने घर जाने की इजाजत मिलनी चाहिए, वर्ना बहुत सारे लोग बिना खाने के मर जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले 24 मार्च की रात 8 बजे प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया था और रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। आज 14 मई को उस 21 दिनों के लॉकडाउन की समय सीमा खत्म हो चुकी है और लोगों को उम्मीद थी कि इस लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है।