चीन के वुहान शहर से सामने आए कोरोना वायरस ने इन दिनों पूरी दुनिया में अपना आतंक फैला रखा है. कोरोना वायरस ने भारत में भी काफी कहर बरपा रखा है. तेलंगाना भी इसके प्रकोप से नहीं बचा. गुरुवार को तेलंगाना में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए. इसके अलावा कोरोना पीड़ित एक मरीज की मौत भी हो गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगा दी गई है.
हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर आईपीएस अंजनी कुमार ने इस बीच ट्वीट कर कहा, "संक्रामक बीमारी कोविड- 19 के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यदि कोई भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है तो वह U/S 188 आईपीसी और 269 आईपीसी (संज्ञेय अपराध) की सजा के लिए उत्तरदायी है. इस अपराध में फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी, सीसीटीवी फुटेज या चश्मदीद गवाह सबूत होंगे."