मरकज़ निज़ामुद्दीन के मौलाना साद के समर्थन में अब आम आदमी पार्टी विधायक अम्मातुल्लाह खान खुलकर उतर हैं। खास बात यह है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां को दलाल तक करार दे दिया है।
आप विधायक ने अपने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुख़्तार अब्बास नक़वी और आरिफ़ मुहम्मद खां जैसे दलाल बताएंगे कि मौलाना साद साहब जैसे बुज़ुर्ग क्या हैं और मरकज़ निज़ामुद्दीन में क्या होता है इन जैसे लोगों ने कोरोना को भी मुसलमान बना दिया अफ़सोस।'
बता दें कि तबलीगी मरकस के कोरोना कनेक्शन के बाद मौलाना साद निशाने पर आ गए हैं। वह इस समय गायब हैं, लेकिन उन्होंने वीडियो जारी कर खुद को क्वारेंटाइन में होने की बात कही है। उधर, उनके वकील ने मौलाना साद को सरकार से सहयोग करने की अपील की है।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी नेताओं को कोरोना को लेकर सजग रहते हुए किसी सियासी वाद-विवाद में नहीं पड़ने की नसीहत दी है। लेकिन, अमातुल्लाह खान ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसको लेकर उनकी पार्टी में खिंचाई भी हो सकती है।
![]() |
aap mla amantullah support maulana saad |
आप विधायक ने अपने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुख़्तार अब्बास नक़वी और आरिफ़ मुहम्मद खां जैसे दलाल बताएंगे कि मौलाना साद साहब जैसे बुज़ुर्ग क्या हैं और मरकज़ निज़ामुद्दीन में क्या होता है इन जैसे लोगों ने कोरोना को भी मुसलमान बना दिया अफ़सोस।'
बता दें कि तबलीगी मरकस के कोरोना कनेक्शन के बाद मौलाना साद निशाने पर आ गए हैं। वह इस समय गायब हैं, लेकिन उन्होंने वीडियो जारी कर खुद को क्वारेंटाइन में होने की बात कही है। उधर, उनके वकील ने मौलाना साद को सरकार से सहयोग करने की अपील की है।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी नेताओं को कोरोना को लेकर सजग रहते हुए किसी सियासी वाद-विवाद में नहीं पड़ने की नसीहत दी है। लेकिन, अमातुल्लाह खान ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसको लेकर उनकी पार्टी में खिंचाई भी हो सकती है।