प्रधानमंत्री मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के बाद अभिनेत्री स्वरा को आयी घर की याद, ऐसा हुआ हाल

Featured News

प्रधानमंत्री मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के बाद अभिनेत्री स्वरा को आयी घर की याद, ऐसा हुआ हाल

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को रोकने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 हफ्ते तक पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दे दिया। 21 दिनों तक चलने वाला ये लॉकडाउन एक तरह का कर्फ्यू ही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस लॉकडाउन जनता कर्फ्यू से भी ज्यादा सख्त होगी। उन्होंने कहा इस वक्त जो जहां है वहीं रुक जाए। पीएम मोदी की ये बात सुनकर अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर को घर की याद आने लगी है।


मंगलवार को पीएम मोदी के संबोधन के बाद स्वरा ने ट्वीट किया कि वो अपने घर जाना चाहती हैं। उन्होंने लिखा कि वो मुंबई में अकेली रहती हैं और अपने परिवार को याद कर रहे हैं। इसलिए वो दिल्ली में अपने परिवार के पास जाना चाहती हैं।

स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अक्सर उनकी पोस्ट को लेकर बबाल हो जाता है। कई बार इस वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। हाल ही स्वरा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जो बीते साल 5 अगस्त से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से नजरबंद थे, को लेकर एक बयान दिया था। इसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया।