कोरोना: नाना पाटेकर भी मदद के लिए आए आगे, एक खास सलाह के साथ दी इतनी रकम

Featured News

कोरोना: नाना पाटेकर भी मदद के लिए आए आगे, एक खास सलाह के साथ दी इतनी रकम

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में कई बॉलीवुड सेलेब्स मदद के लिए आगे आए हैं। सभी अपने हिसाब से कुछ धनराशि का डोनेशन कर रहे हैं जो देश के लोगों के काम आएगी। नाना पाटेकर ने भी इस मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने पीएम केयर्स फंड के जरिए कोरोना से प्रभावित लोगों को आर्थिक रूप से मदद का ऐलान किया है।



वीडियो में नाना पाटेकर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि इस वक्त हमें हमारी जात, हमारी पांत, हमारा धर्म भूलकर सरकार की मदद करनी होगी। हमें हमारी जिम्मेदारी उठानी होगी।'
नाना ने आहे कहा, 'पीएम और सीएम फंड के लिए नाम फाउंडेशन के माध्यम से 50-50 लाख के 2 चेक भेजे जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे। सबसे जरूरी बात है कि आप घर से बाहर मत निकलिए। इस समय घर में रहना ही देश की सबसे बड़ी मदद है।'