कोरोना से लड़ाई मे आगे आये कपिल शर्मा , दी इतने रुपय की मदद

Featured News

कोरोना से लड़ाई मे आगे आये कपिल शर्मा , दी इतने रुपय की मदद

कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में रोज कमाकर खाने वालों और गरीबों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अब कमीडियन कपिल शर्मा आगे आए हैं।



कपिल ने कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 50 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएम रिलीफ फंड) में देने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की।

कपिल ने ट्वीट किया, 'यह वक्त उन लोगों के साथ मिलकर खड़े होने का है, जिन्हें हमारी सख्त जरूरत है। मैं पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपये दान कर रहा हूं जिससे कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद हो सके।'

इसके अलावा कपिल शर्मा दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद के लिए भी आगे आए। उन्होंने IAHV (इंटरनैशनल असोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज) नाम की संस्था को कोरोना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए पैसे दान किए और बाकी लोगों से भी अपील की।