कोरोना: अक्षय कुमार की मदद पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, ऐसे किया रिएक्ट

Featured News

कोरोना: अक्षय कुमार की मदद पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, ऐसे किया रिएक्ट

कोरोना वायरस देश में तेजी से पैर पसार रहा है. रोज पीड़ितों के बढ़ते आंकड़े इसी तरफ इशारा करते हैं. सावधानी बरतते हुए इस समय देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है. इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से मदद की अपील की है. उन्होंने लोगों से PM-Cares Fund में सहयोग देने की बात कही है. एक्टर अक्षय कुमार ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद को इस मुहिम के साथ जोड़ लिया है. उन्होंने 25 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया है.

पीएम मोदी का आया रिएक्शन
अक्षय की इस पहल पर पीएम मोदी ने खुशी जताई है.. वो ट्वीट करते हैं- बहुत अच्छे, हर कोई स्वस्थ भारत के लिए दान करता रहे.
बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि वो 25 करोड़ रूपये सहायता राशि के रूप में देने जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया था- इस समय लोगों की जिंदगी हमारी प्राथमिकता है. हमें हर वो काम करना चाहिए जो हम कर सकते हैं. मैं 25 करोड़ रूपये PM-CARES Fund में दान देने की घोषणा करता हूं. जान है तो जहान है.
अक्षय कुमार की ये पहल सभी का दिल जीत रही है. फैंस अक्षय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी अक्षय के इस कदम का स्वागत कर रही हैं. उन्होंने अपने पति के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा.
कोरोना का बॉलीवुड पर असर
वैसे अक्षय के अलावा और भी कई ऐसे कलाकार हैं जो इस मुहिम के साथ जुड़े भी हैं और इस संकट की घड़ी में मदद भी कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पहली बार बॉलीवुड इंडस्ट्री को जबरदस्त झटका लगा है. कई बड़ी फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है तो कई की शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अक्षय की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 है.