शाहरूख खान से मिले इस खास उपहार को शोएब अख्तर ने दिया दान, लोग बोले- दिल जीत लिया..

Featured News

शाहरूख खान से मिले इस खास उपहार को शोएब अख्तर ने दिया दान, लोग बोले- दिल जीत लिया..

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कोरोना (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी सबसे खास चीज को डोनेट कर दिया है


शोएब अख्तर ने दान में दिया खास तोहफा

खास बातें

  • अख्तर ने शाहरूख खान से मिले उपहार को दान में दे दिया
  • साल 2008 में शोएब अख्तर केकेआर की टीम का हिस्सा थे
  • शाहरूख ने ऑटोग्रॉफ साइन कर अख्तर को दी थी KKR की हेलमेट
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कोरोना (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी सबसे खास चीज को डोनेट कर दिया है. अख्तर ने आईपीएल में साल 2008 में शाहरूख खान (ShahRukh Khan) के द्वारा साइन किए गए केकेआर के हेलमेट को दान दे दिया है. पाकिस्तान के टेनिस खिलाड़ी एसम-उल कुरैशी ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की है. एसम-उल कुरैशी ने ट्वीट कर लिखा है कि अख्तर भाई, आपने यह खास हेलमेट दान में दिया है उसके लिए बेहद ही धन्यवाद, बता दें कि साल 2008 में अख्तर केकेआर की टीम के सदस्य थे. किंग खान शाहरूख खान ने अख्तर को यह हेलमेट साइऩ करके दिया था जब वो मैन ऑफ द मैच बने थे. अख्तर ने इस हेलमेट को 12 साल तक संभाल कर रखा था. गौरतलब है कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कबर बरप रहा है. ऐसे में सभी क्रिकेटर अपनी ओर से मदद को आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में अब अख्तर ने अपनी इस यादगार चीज को डोनेट का फैसला कर हर किसी का दिल जीत लिया है. फैन्स भी उन्हें कमेंट करके इस काम की बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि साल 2008 में अख्तर केकेआर (KKR) की टीम की ओर से आईपीएल (IPL) खेले थे. हालांकि शुरूआत के कुछ मैच अख्तर चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. आईपीएल में अख्तर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच खेलकर अपना डेब्यू किया था और शानदार गेंदबाजी कर 4 विकेट लेने में सफल रहे थे.
हालांकि आईपीएल के करियर में अख्तर केवल 3 मैच ही खेल पाए लेकिन अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट फैन्स का दिल जीतने में जरूर सफल रहे थे. अपने आईपीएल करियर में अख्तर के नाम 5 विकेट दर्ज है. अपने डेब्यू आईपीएल मैच में अख्तर ने गंभीर, सहवाग, एबी डिविलियर्स और मनोज तिवारी को आउट करने में सफल रहे थे.

दुनिया में

46,63,964मामले
26,43,228सक्रिय
17,08,433ठीक हुए
3,12,303मौत
कोरोनावायरस अब तक 188 देशों में फैल चुका है. May 17, 2020 8:54 pm बजे तक दुनियाभर में कुल 46,63,964 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 3,12,303 की मौत हो चुकी है. 26,43,228 मरीज़ों का उपचार जारी है और 17,08,433 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

90,9274987मामले
53,946911सक्रिय
34,1093956ठीक हुए
2,872120मौत
भारत में, 90,927 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 2,872 मौत शामिल हैं. May 17, 2020 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 53,946 है और 34,109 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्यमामलेसक्रियठीक हुएमौत
307061606
224831015
7088524
113567
109881057
6055765
4308273
62519
10585477
6973
3538939
743
9333438
527824
3926408
1296
4960233
199570
2839162
1261
4789194
2231158
231532
2434
4258201
1713
2441276
1049
2576115
147265
87243
2327
235548
953
1353101
491
194611
657
1257952
32
150955
50443
97112
34
1179161
719146
45315
7
1121108
56778
54229
121